ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, छत्तीसगढ़ में मनेगी दिवाली, लाखों दिये बनाने में जुटे कुम्हार

Construction of lamps on Pran Pratistha 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.इसके लिए पूरे देश के लोगों से 22 जनवरी के दिन घरों में दिये जलाकर दिवाली सा उत्सव मनाने को कहा गया है.लिहाजा छत्तीसगढ़ के कुम्हार बड़ी संख्या में दिया बनाने के काम में जुट गए हैं. दुर्ग जिले के कुम्हारों के पास 5 लाख दियों का ऑर्डर है.जिसे बनाने के लिए वो दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

Construction of lamps on Pran Pratistha
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर छत्तीसगढ़ में मनेगी दिवाली
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 7:38 AM IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर छत्तीसगढ़ में मनेगी दिवाली

भिलाई : इस साल 22 जनवरी को अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.इस दिन अयोध्या समेत पूरे देश में दिवाली जैसा त्यौहार मनाया जाएगा.इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.22 जनवरी को मनने वाली दिवाली में छत्तीसगढ़ भी अहम भूमिका निभाने जा रहा है.इसके लिए दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा गांव के कुम्हार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गांव के कुम्हार छत्तीसगढ़ के लिए 10 लाख दिये बना रहे हैं.जिसके लिए गांव के लगभग 60 परिवार दिन रात मेहनत कर रहे हैं.आपको बता दें कि इस गांव में करीब 150 कुम्हार परिवारों का बसेरा है.

कुम्हार परिवार कर रहे मेहनत : हर साल दिवाली के पहले कुम्हार दिये बनाने के काम में जुट जाते हैं.लेकिन इस बार दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा गांव के कुम्हार परिवार दिवाली के बाद भी चाक घूमाते नजर आ रहे हैं. आंव धधक रही है. किसी भी घर चले जाईए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक किसी के पास बात करने की फुरसत भी नहीं है.इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने एक कुम्हार परिवार से चर्चा की तो उन्होंने बताया इस बार वो दूसरी दिवाली के लिए दिये तैयार कर रहे हैं.

5 लाख दियों का मिला है ऑर्डर : कुम्हार राम खेलावन ने बताया कि 20 साल से लगातार दिये बनाते आ रहे है.लेकिन इस बार 22 जनवरी के लिए बनाए जा रहे हैं.क्योंकि उस दिन पूरा देश दूसरी दिवाली मनाएगा. अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की खुशी में दियों का ऑर्डर आया है.इसलिए 5 लाख दिये बनाने के काम में लगे हैं.

''दिये बनाने के काम में पूरे परिवार वाले लगे हैं. भिलाई,दुर्ग, रायपुर समेत दूसरी जगहों से आर्डर मिला है.खुर्सीपार मंदिर में 51 हजार दिये दे चुके हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिया बनाना सभी को अच्छा लग रहा है.'' राम खेलावन,कुम्हार

22 जनवरी को दीपावली की तरह ही चारों ओर उल्लास का वातावरण होगा,हर घर और प्रतिष्ठान रोशनी से जगमगाएंगे,आंगन में रंगोलियों सजाई जाएंगी.वहीं राजीव कुंभकार के मुताबिक 22 जनवरी के लिए दिये तैयार किए जा रहे हैं. क्योंकि उस दिन रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी.इसलिए अयोध्या समेत पूरे छत्तीसगढ़ में घर-घर दीये जगमगाएंगे.

राजनांदगांव में राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता, खिलाड़ियों के हुनर को देख हो जाएंगे हैरान
मजदूर की चैंपियन बेटी, कभी अच्छे जूते लेने के नहीं थे पैसे, अब नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में दिखाएगी जलवा
अब 11वीं बार नेशनल में बास्केटबॉल खेलेगी सरगुजा की बेटी प्रज्ञा मिश्रा, तैयारी है जबरदस्त

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर छत्तीसगढ़ में मनेगी दिवाली

भिलाई : इस साल 22 जनवरी को अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.इस दिन अयोध्या समेत पूरे देश में दिवाली जैसा त्यौहार मनाया जाएगा.इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.22 जनवरी को मनने वाली दिवाली में छत्तीसगढ़ भी अहम भूमिका निभाने जा रहा है.इसके लिए दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा गांव के कुम्हार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गांव के कुम्हार छत्तीसगढ़ के लिए 10 लाख दिये बना रहे हैं.जिसके लिए गांव के लगभग 60 परिवार दिन रात मेहनत कर रहे हैं.आपको बता दें कि इस गांव में करीब 150 कुम्हार परिवारों का बसेरा है.

कुम्हार परिवार कर रहे मेहनत : हर साल दिवाली के पहले कुम्हार दिये बनाने के काम में जुट जाते हैं.लेकिन इस बार दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा गांव के कुम्हार परिवार दिवाली के बाद भी चाक घूमाते नजर आ रहे हैं. आंव धधक रही है. किसी भी घर चले जाईए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक किसी के पास बात करने की फुरसत भी नहीं है.इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने एक कुम्हार परिवार से चर्चा की तो उन्होंने बताया इस बार वो दूसरी दिवाली के लिए दिये तैयार कर रहे हैं.

5 लाख दियों का मिला है ऑर्डर : कुम्हार राम खेलावन ने बताया कि 20 साल से लगातार दिये बनाते आ रहे है.लेकिन इस बार 22 जनवरी के लिए बनाए जा रहे हैं.क्योंकि उस दिन पूरा देश दूसरी दिवाली मनाएगा. अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की खुशी में दियों का ऑर्डर आया है.इसलिए 5 लाख दिये बनाने के काम में लगे हैं.

''दिये बनाने के काम में पूरे परिवार वाले लगे हैं. भिलाई,दुर्ग, रायपुर समेत दूसरी जगहों से आर्डर मिला है.खुर्सीपार मंदिर में 51 हजार दिये दे चुके हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिया बनाना सभी को अच्छा लग रहा है.'' राम खेलावन,कुम्हार

22 जनवरी को दीपावली की तरह ही चारों ओर उल्लास का वातावरण होगा,हर घर और प्रतिष्ठान रोशनी से जगमगाएंगे,आंगन में रंगोलियों सजाई जाएंगी.वहीं राजीव कुंभकार के मुताबिक 22 जनवरी के लिए दिये तैयार किए जा रहे हैं. क्योंकि उस दिन रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी.इसलिए अयोध्या समेत पूरे छत्तीसगढ़ में घर-घर दीये जगमगाएंगे.

राजनांदगांव में राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता, खिलाड़ियों के हुनर को देख हो जाएंगे हैरान
मजदूर की चैंपियन बेटी, कभी अच्छे जूते लेने के नहीं थे पैसे, अब नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में दिखाएगी जलवा
अब 11वीं बार नेशनल में बास्केटबॉल खेलेगी सरगुजा की बेटी प्रज्ञा मिश्रा, तैयारी है जबरदस्त
Last Updated : Jan 4, 2024, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.