भिलाई : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब कांग्रेस के अंदर भी खलबली मची हुई है. भिलाई में बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया का दावा है कि कांग्रेस से कई बड़े नाम अब बीजेपी में शामिल होंगे. जिसके बाद अब हर जगह कांग्रेस के अंदर एक बार फिर अंतर्कलह जैसी बात सामने आ रही है.साल 2018 में दुर्ग जिले में 5 सीटें कांग्रेस के पास थी.वहीं इस बार सिर्फ 2 सीटें ही पार्टी के पास हैं.कांग्रेस को अहिवारा, वैशाली नगर, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर में करारी हार का सामना करना पड़ा है.
कांग्रेस को नहीं था हार का अंदाजा : पिछला परफॉर्मेंस देखकर कांग्रेस को लग रहा था कि इस बार भी उनके पक्ष में माहौल है.मंत्री,विधायक और अधिकारी इस मुगालते में थे कि इस बार भी जनता कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ेगी.लेकिन जब रिजल्ट आया तो सभी का मुंह खुला का खुला रह गया.क्योंकि दुर्ग जिले की छह सीटों में से 4 पार कांग्रेस साफ हो चुकी थी.सीएम भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव ही अपनी विधायकी बचाने में कामयाब रहे थे.
''कांग्रेस के कई बड़े नेता मेरे संपर्क में हैं. कई नेता कुछ मजबूरी वश वहां काम नहीं कर पा रहे हैं. उनकी उपेक्षा हो रही है. उनकी क्षमता है काम करने की, उनके अंदर लगन काम करने की है.. विकास से जुड़ना चाहते हैं. उन्हें बराबर महत्व दिया जाएगा.'' बृजेश बृजपुरिया, जिलाध्यक्ष बीजेपी
कई नेता बीजेपी के संपर्क में होने की बात : छत्तीसगढ़ में बीजेपी आने के बाद कांग्रेस के नए चेहरों का मन बदलने लगा हैं. सूत्रों के मुताबिक कई बड़े नाम बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. जल्द ही कांग्रेस के कई नेता पार्टी बदल सकते हैं. आपको बता दे कि चुनाव से पहले जिले में कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन किया था. इसमें से कोई बड़ा नाम तो नहीं था.फिर भी कांग्रेस के दो बड़े नाम भिलाई निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा और भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम अध्यक्ष तुलसी साहू बीजेपी में शामिल हुई थीं.