दुर्ग: दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल सहित कई बड़े मंत्री मौजूद रहे. सीएम बघेल ने महापौर और सभापति को गुरुमंत्र दिया. महात्मा गांधी के संदेशों पर चलने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आधारिक संरचना से भी महत्वपूर्ण है ऐसी नीतियां बने, जिसमें गरीब को सुख मिले. उसे आर्थिक संबल मिले और वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें.
उन्होंने कहा कि शहर सरकार की जब भी कोई योजना बनाएं, अंतिम व्यक्ति का चिंतन करें. गरीब और कमजोर आदमी को आपकी नीतियों से किस प्रकार प्रभाव पड़ेगा, आपके लिए रास्ता खुलता जाएगा और निर्णय लेना आसान हो जाएगा. दुर्ग के विकास के लिए महापौर उनकी टीम को भी इसी मंत्र को ध्यान में रखकर नीतियां बनानी चाहिए.
सीएम बघेल ने दिया गुरुमंत्र
मुख्यमंत्री ने महापौर से कहा कि अभी सबसे पहले शहरी क्षेत्र में गौठान का काम शुरू कराएं, फिर डाग हाउस भी बनाएं. छोटे-छोटे सरोकारों से बड़े-बड़े कामों का रास्ता खुलता है. स्वच्छता और शहरी स्वास्थ्य सबसे अहम विषय है.