दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने बूथ चलो अभियान के कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने मणिपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफीले को रोके जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया.
मणिपुर के मुद्दे पर सीएम का तंज: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी से केंद्र की भाजपा सरकार बुरी तरह डरती है. मोदी और शाह को राहुल गांधी से डर लगता है, क्योंकि राहुल गांधी सच के रास्ते पर चलते हैं. पिछले 2 महीने से मणिपुर लगातार जल रहा है. लगातार हत्याएं हो रही हैं, जान माल का नुकसान हो रहा है. मणिपुर में तो भाजपा की डबल इंजन की सरकार है. लेकिन बावजूद इसके वहां की सुध लेने वाला कोई नहीं है, ऐसे समय में जब लोग दुखी हैं, डरे हुए हैं. राहुल गांधी जब वहां जा रहे हैं, तो उसके काफिले को रोका जाना उचित नहीं है. बल्कि वह तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाते हैं."
सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी से सरकार को क्या खतरा हो सकता है. एक नागरिक की हैसियत से जा रहे हैं और एक सामान्य नागरिक से सरकार को परेशानी नहीं होनी चाहिए.