दुर्ग : सूबे के मुखिया भूपेश बघेल और गृहमंत्री के गृह जिले दुर्ग में प्रसाशनिक कसावट और अपराध को नियंत्रित करने अब शासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में ग्रामीण अंचल में जामगांव आर में नया थाना खोलने की सहमति भी राज्य सरकार से मिल चुकी है.
दुर्ग जिले में अब थानों की संख्या में बढ़ोतरी होने जा रही है, जिले में फिलहाल 23 थाने हैं अब इसमें एक थाना और बनने जा रहा है. जामगांव आर अब नया थाना होगा. ग्रामीण अंचल की जिला मुख्यालय से दूरी और बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए नया थाना बनाया जा रहा है, जिसमे अंडा और रानीतराई थाना क्षेत्र के 24 से अधिक गांवों को शामिल किया जाएगा. इससे अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में होने वाले अपराध पर लगाम लगेगी, तो वहीं अपराधों में कमी भी आएगी.
पढ़ें : बिलासपुर : जोगी की मुश्किलें बढ़ीं, जाति मामले में दर्ज हुई FIR
नए थाने को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है, तो वहीं थाने के लिए निरीक्षक सहित 60 पुलिस बलों की स्वीकृति भी दे दी गई है. इसी कड़ी में थाने का निर्माण भी जल्द किया जाएगा.