दुर्ग भिलाई: सूर्य की उपासना का पर्व छठ ट्विनसिटी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ वत्री महिलाओं ने संतान सहित परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की.
भिलाई दुर्ग में छठ पूजा की धूम: भिलाई में रविवार शाम का डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने रातभर जागरण किया. दूसरे दिन सोमवार सुबह सुबह छठ व्रती महिलाओं और श्रद्धालु घाट पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पाठ किया. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनों ने घाट पर ही एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग की लंबी उम्र की कामना के साथ छठी मैया को विदाई दी. इस अवसर पर शहर के सभी तालाबों में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रसाद भी बांटा गया.
छठ पूजा की बधाई के साथ सरकार बनाने का किया दावा: इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और कई जनप्रतिनिधियों ने भी शहर के अलग अलग तालाब पहुंचकर सभी लोगों को छठ पर्व की बधाई दी. विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि सेक्टर 2 तालाब में छठ पर्व पर पूरे भिलाई के लोग शामिल हुए हैं. हर साल पर छठ पूजा के दौरान भिलाई में इसी तरह का माहौल रहता है. भिलाई में हर धर्म और जाति के लोग छठ पूजा में शामिल होते हैं. देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट बढ़ने के मामले में कहा कि कांग्रेस फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही है इसीलिए वोटिंग परसेंट बड़ा है.