ETV Bharat / state

दुर्ग भिलाई में छठ पूजा, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा किया छठ का व्रत - Chhath Puja In Durg

Chhath Puja In Durg उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा संपन्न हो गई. दुर्ग भिलाई में काफी संख्या में रहने वाले बिहार और उत्तर भारत के लोगों ने छठ पूजा मनाई और छठी मइया से परिवार की सुख शांति का आशीर्वाद लिया.

Chhath Puja in Durg Bhilai
दुर्ग भिलाई में छठ पूजा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 10:47 AM IST

दुर्ग भिलाई में छठ पूजा

दुर्ग भिलाई: सूर्य की उपासना का पर्व छठ ट्विनसिटी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ वत्री महिलाओं ने संतान सहित परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की.

भिलाई दुर्ग में छठ पूजा की धूम: भिलाई में रविवार शाम का डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने रातभर जागरण किया. दूसरे दिन सोमवार सुबह सुबह छठ व्रती महिलाओं और श्रद्धालु घाट पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पाठ किया. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनों ने घाट पर ही एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग की लंबी उम्र की कामना के साथ छठी मैया को विदाई दी. इस अवसर पर शहर के सभी तालाबों में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रसाद भी बांटा गया.

रामानुजगंज छठ घाट पर महिला की बिगड़ी तबीयत, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हुई बेहोश
4 दिवसीय महापर्व का समापन, अंतिम दिन उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, बिहार के छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
सरगुजा में उगते सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़

छठ पूजा की बधाई के साथ सरकार बनाने का किया दावा: इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और कई जनप्रतिनिधियों ने भी शहर के अलग अलग तालाब पहुंचकर सभी लोगों को छठ पर्व की बधाई दी. विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि सेक्टर 2 तालाब में छठ पर्व पर पूरे भिलाई के लोग शामिल हुए हैं. हर साल पर छठ पूजा के दौरान भिलाई में इसी तरह का माहौल रहता है. भिलाई में हर धर्म और जाति के लोग छठ पूजा में शामिल होते हैं. देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट बढ़ने के मामले में कहा कि कांग्रेस फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही है इसीलिए वोटिंग परसेंट बड़ा है.

दुर्ग भिलाई में छठ पूजा

दुर्ग भिलाई: सूर्य की उपासना का पर्व छठ ट्विनसिटी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ वत्री महिलाओं ने संतान सहित परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की.

भिलाई दुर्ग में छठ पूजा की धूम: भिलाई में रविवार शाम का डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने रातभर जागरण किया. दूसरे दिन सोमवार सुबह सुबह छठ व्रती महिलाओं और श्रद्धालु घाट पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पाठ किया. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनों ने घाट पर ही एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग की लंबी उम्र की कामना के साथ छठी मैया को विदाई दी. इस अवसर पर शहर के सभी तालाबों में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रसाद भी बांटा गया.

रामानुजगंज छठ घाट पर महिला की बिगड़ी तबीयत, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हुई बेहोश
4 दिवसीय महापर्व का समापन, अंतिम दिन उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, बिहार के छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
सरगुजा में उगते सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़

छठ पूजा की बधाई के साथ सरकार बनाने का किया दावा: इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और कई जनप्रतिनिधियों ने भी शहर के अलग अलग तालाब पहुंचकर सभी लोगों को छठ पर्व की बधाई दी. विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि सेक्टर 2 तालाब में छठ पर्व पर पूरे भिलाई के लोग शामिल हुए हैं. हर साल पर छठ पूजा के दौरान भिलाई में इसी तरह का माहौल रहता है. भिलाई में हर धर्म और जाति के लोग छठ पूजा में शामिल होते हैं. देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट बढ़ने के मामले में कहा कि कांग्रेस फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही है इसीलिए वोटिंग परसेंट बड़ा है.

Last Updated : Nov 20, 2023, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.