दुर्ग: हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस में जहरखुरानी का मामला सामने आया है. कल्याण स्टेशन से बोगी S8 के 60 नंबर सीट पर बैठा यात्री रात में टॉयलेट गया था. वापसी आने के दौरान आरोपी ने उसके पानी के बोतल में कुछ मिला दिया.
पानी पीने के बाद प्रार्थी को चक्कर आने लगा. देखते ही देखते आरोपी उसकी जेब में हाथ डालकर 30 हजार रुपए लूट लिए. यात्री को लूट का एहसास होते ही अन्य यात्रियों को शोर मचाकर लूट के बारे में बताया.
ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने आरोपी को पकड़कर दुर्ग रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.
लूट के पैसे बरामद
आरोपी निजामुद्दीन ट्रेन में सीट के नीचे छुपकर बैठा था. दुर्ग रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के 30 हजार रुपए बरामद किया.
पढ़ें- हैरान करने वाली खबर, नया स्कूल बैग नहीं मिला तो 12 साल की लड़की ने जान दे दी
जहरखुरानी की पुष्टी
पीड़ित व्यक्ति को दुर्ग के जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि प्रार्थी को जहरीला वस्तु का सेवन कराया गया था, जिसके चलते उसे चक्कर आ गया था. प्रार्थी ने आरोपी को उसके पानी की बोतल में कुछ मिलाते देखा था. इस दौरान पूछे जाने पर कहा कि उसका पानी ज्यादा ठंडा है इसलिए वह अपने बोतल का पानी मिला रहा है.