दुर्ग: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए आज मतदान है. मतदान सेक्टर-6 भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे होनी है. दुर्ग जिले से हजार से भी ज्यादा की संख्या में व्यापारी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस चुनाव में पहली बार भिलाई को प्रदेश में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. प्रदेशाध्यक्ष प्रत्याशी अमर परवानी के नेतृत्व वाली जय व्यापार पैनल और प्रदेशाध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल व्यापारी एकता पैनल के बीच सीधी टक्कर है.
रायपुर: आज से असम दौरे पर रहेंगे सीएम बघेल
इन्हें बनाया प्रत्याशी
दुर्ग जिले से जय व्यापार पैनल ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रकाश सांखला और प्रदेश मंत्री प्रत्याशी दर्शनलाल ठाकवानी को बनाया है. जबकि व्यापारी एकता पैनल ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी के लिए विनीत जैन व प्रदेश मंत्री प्रत्याशी के लिए अशोक राठी पर भरोसा किया है.
जोरों-शोरों से चला चुनावी जनसंपर्क अभियान
इस चुनाव में दोनों पैनलों के प्रत्याशियों के अलावा बड़े व्यापारियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. फलस्वरूप दोनों पैनलों ने पिछले एक महीने से चले आ रहे चुनावी जनसंपर्क में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में लॉबिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रत्याशियों ने जनसंपर्क के अलावा मोटर साइकिल रैली कर व्यापारी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया है. वहीं दूसरी तरफ जय व्यापार पैनल ने व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन कर मतदाताओं का विश्वास जीतने का प्रयास किया.
21 मार्च को घोषित होंगे नतीजे
जिले के करीब एक हजार व्यापारी छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए अपना वोट देंगे. इसके बाद चुनाव के नतीजे 21 मार्च को घोषित किए जाएंगे.