दुर्ग : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 12 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर रही है. परीक्षा रविवार 12 फरवरी को दो सत्रों में होगी.दुर्ग जिले में कुल 65 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. जिनमें कुल 25302 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं कोरबा जिले में 9 हजार 929 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यहां 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दिव्यांग अभ्यर्थी को सह लेखक की जरूरत पड़ती है. वह सह लेखक की परमिशन के लिए जिला कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं.
परीक्षा की तैयारी पूरी : कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा के संचालन एवं नियंत्रण के लिए डिप्टी कलेक्टर महेश सिंह राजपूत को नोडल अधिकारी और होमन लाल भोंसले व्याख्याता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं 22 प्रशासनिक अधिकारियों और 22 पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- पीएससी परीक्षा को लेकर सचिव की हाईकोर्ट में पेशी
कैसे होगा पेपर का पैटर्न : छत्तीसगढ़ पीसीएस की प्री परीक्षा के पैटर्न की अगर बात करें तो एग्जाम में दो पेपर होंगे. पहला पेपर होगा जनरल स्टडीज का और दूसरा पेपर होगा एप्टीट्यूड टेस्ट का होगा. दोनों पेपर 200 अंकों के होंगे. दोनों में 100 सवाल पूछे जाएंगे. एग्जाम लिखने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा.इसके साथ ही इसमें निगेटिव मार्किंग भी है. गलत जवाब देने पर कैंडिडेट के एक-तिहाई अंक कट जाएंगे.
कितने जिलों में होगा एग्जाम : सीजीपीएससी पीसीएस परीक्षा का आयोजन 28 जिलों में किया जाएगा. पेपर दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट होगी शाम तीन बजे से पांच बजे तक की है. परीक्षा केंद्र में एग्जाम से एक घंटे पहले पहुंचकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर लें ताकि पेपर के लिए लेट न हों. आपको बता दें कि पीएससी अलग-अलग 189 पदों के लिए ये परीक्षा ले रहा है.जिसकी मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 11 से 14 मई के बीच रखी गई है.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड : एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं . होमपेज पर एक लिंक है Click here to view/print online admit card of state service (prelims) exam 2022. इस पर क्लिक करें.ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालनी होंगी.डिटेल डालने के बाद एंटर का बटन दबा दें. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा.यहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं.