दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना कहर बरपा रहा है. मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम को निरीक्षण के लिए दुर्ग भेजा. दुर्ग पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले दुर्ग लोकसभा सांसद से सर्किट हाउस में मुलाकात की. जहां दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि जिले में रैपिड टेस्टिंग ज्यादा हो रही है. वहीं RT-PCR टेस्ट मात्र 10 प्रतिशत हो रहे हैं. जिले में कंट्रोल पैनल का अभाव है. कंट्रोल पैनल को प्रत्येक पॉजिटिव मरीज की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है.
वार्डों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के लिए दुर्ग पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात की. उसके बाद टीम दुर्ग के गया नगर वार्ड पहुंची. यहां कोरोना के हालात और मौतों के मामलों ने दिल्ली से आई केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम को हैरान कर दिया. संक्रमण के कारणों का पता लगाने केंद्र से पहुंचे स्वास्थ्य डायरेक्टर अनिल ने, डॉ. लीना बंदोपाध्याय के नेतृत्व में वार्डों का जायजा लिया. अधिकारियों की टीम ने गया नगर के कंटेनमेंट जोन में वार्ड पार्षद और कोविड प्रभावित परिवारों से भी चर्चा की. इस दौरान टीम ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के बारे में पूरी जानकारी ली.
बिलासपुर में कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ?
शासकीय अस्पतालों में सुविधाओं का लिया जायजा
केंद्रीय टीम ने दुर्ग पहुंचकर विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान टीम ने शासकीय अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं और राशन सप्लाई की स्थिति की भी जानकारी ली. टीम ने वार्ड 4 के साथ वार्ड 5 को भी संवेदनशील मानते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग को तत्काल टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए.
शादी में सिर्फ 20 लोग हो सकेंगे शामिल
दुर्ग में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी समारोह, अंत्येष्टि और तेरहवीं जैसे कार्यक्रमों में अब 20 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं होगी. जिला प्रशासन ने संशोधित आदेश जारी करते हुए पूर्व के आदेश को निरस्त कर दिया है. नया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.पूर्व में जिन्हें वैवाहिक समारोह, तेरहवीं आदि के लिए 50 लोगों की अधिकतम अनुमति दी गई थी, उनकी अनुमति को भी निरस्त कर दिया गया है. आने वाले दिनों में जिन्हें भी शादी और अन्य समारोह आयोजित करना है उन्हें नए सिरे से अनुमति लेनी होगी.पूर्व में 50 लोगों को अनुमति दी गई है उसे निरस्त किया गया है. अब अधिकतम 20 लोगों को समारोह में निमंत्रित कर सकेंगे.