ETV Bharat / state

जामुल नगर पालिका अध्यक्ष के चैंबर की छत का प्लास्टर गिरा - Jamul Municipality President Ishwar Singh Thakur

नगर पालिका परिषद जामुल के अध्यक्ष के चैंबर में बड़ा हादसा हो गया. अध्यक्ष के चैंबर के छत का प्लास्टर गिर गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान पालिका अध्यक्ष अपने रूम में नहीं बैठे थे, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. पालिका अध्यक्ष को गंभीर चोट भी लग सकती थी.

municipal jamul
जामुल नगर पालिका अध्यक्ष के कमरे की छत गिरी
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:12 PM IST

दुर्ग: जामुल नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के कमरे में बनी पीओपी की छत का प्लास्टर गिर (ceiling fell of municipal presidents room in jamul) गया. जिस जगह ईश्वर सिंह ठाकुर बैठते हैं, ठीक उसके ऊपर से पीओपी की छत ढह गई. इससे कमरे में रखी टेबल क्षतिग्रस्त हो गई. पालिका के चपरासी ने इसकी सूचना अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर को दी. मौके पर पुहंचे ईश्वर सिंह ठाकुर से हालात का जायजा लिया. जामुल पालिका में अध्यक्ष के कक्ष का निर्माण आचार संहिता के दौरान कराया गया था. ईश्वर ठाकुर ने शपथ लेने के बाद इस कमरे में बैठना शुरू किया.

जामुल नगर पालिका

यह भी पढ़ें: दुर्ग में बच्चा लापता, 6 दिन बाद भी छावनी पुलिस के हाथ खाली

भ्रष्टाचार का लगाया आरोप: छत गिरने के हादसे पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने निर्माण कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि "पूरा कार्य सीएमओ की देखरेख में हुआ था और इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है. तभी यह छत इस प्रकार गिर (ceiling fell of municipal presidents room in jamul) गई."

हादसे पर जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ने क्या कहा: जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर का कहना है कि "घटना गंभीर है. वे रोज पालिका दफ्तर जाते हैं और कमरे में बैठते हैं. भगवान का शुक्र है मैं बच गया. पीओपी छत के निर्माण में लापरवाही (ceiling fell of municipal presidents room in jamul) हुई है. इस मामले की जांच कराएंगे."

दुर्ग: जामुल नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के कमरे में बनी पीओपी की छत का प्लास्टर गिर (ceiling fell of municipal presidents room in jamul) गया. जिस जगह ईश्वर सिंह ठाकुर बैठते हैं, ठीक उसके ऊपर से पीओपी की छत ढह गई. इससे कमरे में रखी टेबल क्षतिग्रस्त हो गई. पालिका के चपरासी ने इसकी सूचना अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर को दी. मौके पर पुहंचे ईश्वर सिंह ठाकुर से हालात का जायजा लिया. जामुल पालिका में अध्यक्ष के कक्ष का निर्माण आचार संहिता के दौरान कराया गया था. ईश्वर ठाकुर ने शपथ लेने के बाद इस कमरे में बैठना शुरू किया.

जामुल नगर पालिका

यह भी पढ़ें: दुर्ग में बच्चा लापता, 6 दिन बाद भी छावनी पुलिस के हाथ खाली

भ्रष्टाचार का लगाया आरोप: छत गिरने के हादसे पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने निर्माण कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि "पूरा कार्य सीएमओ की देखरेख में हुआ था और इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है. तभी यह छत इस प्रकार गिर (ceiling fell of municipal presidents room in jamul) गई."

हादसे पर जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ने क्या कहा: जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर का कहना है कि "घटना गंभीर है. वे रोज पालिका दफ्तर जाते हैं और कमरे में बैठते हैं. भगवान का शुक्र है मैं बच गया. पीओपी छत के निर्माण में लापरवाही (ceiling fell of municipal presidents room in jamul) हुई है. इस मामले की जांच कराएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.