दुर्ग:Case registered for blocking National Highway in Durg दुर्ग के उरला में गुरुवार को सड़क हादसे में 9वीं क्लास की छात्रा खुशी साहू की मौत हो गई. इस हादसे के बाद दुर्ग भिलाई के नेशनल हाईवे पर शव रखकर खुशी साहू के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया था. उसके बाद लगातार 9 घंटे तक वह प्रदर्शन करते रहे. इस मामले में शुक्रवार को कुम्हारी पुलिस ने करीब 40 से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उरला गांव के ग्रामीण पहले से ही मातम में डूबे थे. अब पुलिस की तरफ से केस ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है.
शुक्रवार को छात्रा खुशी साहू का हुआ अंतिम संस्कार: (Case against protesters in death case of Khushi Sahu) शुक्रवार को प्रशासन की तरफ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराए जाने के बाद छात्रा खुशी साहू का अंतिम संस्कार किया गया. खुशी की मौत से उसके माता पिता काफी दुखी हैं. गांव वालों में भी इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है.
ये भी पढ़ें: छात्रा की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की दुर्ग पुलिस ने पिटाई की
कैसे हुई थी खुशी साहू की मौत: दुर्ग भिलाई में एक पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को दोपहर को हादसा हुआ. यहां फ्लाई ओवर ब्रिज बना रहे कंक्रीट मिक्सर मशीन की चपेट में छात्रा खुशी साहू आ गई. वह अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी. तभी यह हादसा हुआ. हादसे में खुशी साहू की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. करीब 9 घंटे बाद पांच लाख का मुआवजा प्रशासन की तरफ से मिलने के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर से जाम हटाया. बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन के दौरान गांववालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. उसके बाद पुलिस ने उरला गांव में लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने अब इस मामले में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.