भिलाई: छत्तीसगढ़ में कोरोना बहुत ही जानलेवा होते जा रहा है. कोरोना ने आज सुबह ही बीएसपी की एक अधिकारी की जान ले ली है. भिलाई स्टील प्लांट में एजुकेशन डिपार्टमेंट की हेड डीजीएम वैशाली सुपे की कोरोना से मौत हो गई है.
वैशाली सुपे की कोरोना से मौत की पुष्टि उनके साथ काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों ने की है. डीजीएम वैशाली को शुक्रवार देर रात उनके पति ने सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन 4 से 5 घंटे में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
राजनांदगांव में 2390 एक्टिव केस, हालात बेकाबू हुए तो लग सकता है लॉकडाउन
पहले बेटा आया था पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक होली के पहले डीजीएम सुपे का बेटा पॉजिटिव हुआ था. उसके बाद डीजीएम सुपे ने भी कोरोना टेस्ट कराया. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उनकी स्थिति ठीक थी. इसलिए होम आइसोलेशन में रह रही थी. शुक्रवार रात तबीयत ज्यादा खराब हुई. इस दौरान उन्हें अटैक भी आया था. इसके बाद उनके पति उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
बेकाबू कोरोना: 4174 नये केस, 33 की मौत
बीएसपी में रोज मिल रहे मरीज
बीएसपी में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी रोज पॉजिटिव हो रहे हैं. बीएसपी पीएचडी डिपार्टमेंट और प्रशासन लगातार कोरोना पॉजिटिव आने वाले लोगों के घर के बाहर बेरिकेडिंग कर रहा है. दुर्ग में शुक्रवार को 964 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.