दुर्ग: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हर रोज कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार को एक BSF जवान की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान को 17 जुलाई को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, BSF का जवान मेस हेल्पर के तौर पर तैनात था. जवान का नाम कैलाश गढ़िया बताया जा रहा है. इसके अलावा जवान की पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पहचान हुई थी. पुष्टि के बाद इलाज के लिए उसे शंकराचार्य कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल जवान की पत्नी का इलाज जारी है. इसके साथ ही दुर्ग में गुरुवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसे मिलाकर जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 129 पहुंच गई है.
पढ़ें: सरोज पांडेय को छाया वर्मा की नसीहत, कहा-महोदया एक बार रमन और मोदी को भी भेजिए राखी
छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 30 लोगों की मौत
बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 372 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से 205 मरीज रायपुर के हैं. वहीं दुर्ग के एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1,847 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 370 हो गई है. लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है.