दुर्ग: भाजपा कार्यालय में गुरूवार को रायपुर से विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर कई आरोप लगाए. एक तरफ प्रदेश सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धि गिना रही है, तो वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा ने सरकार के 2 सालों के कार्यकाल विफलताओं भरा कहा.
बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जो जलसा मना रही है, क्या वो किसानों की आत्महत्या, उनके रकबे काटने, धान खरीदी में हो रही परेशानियों, न्याय योजना की चौथी किस्त न मिलने, अपराध और बलात्कार जैसी घटनाओं के बढ़ने, युवाओ को बेरोजगारी भत्ता न दे पाने, प्रदेश के आर्थिक संकट से जूझने की खुशियां मना रही है. प्रदेश सरकार माफिया की सरकार बन गई है. जहां शराब, रेत, ड्रग्स, टेंडर, खनिज, कोयला, भूमाफिया का बोलबाला है. शांत प्रदेश में अशांति का वातावरण निर्मित हो रहा है.
पढ़ें: EXCLUSIVE: 2 साल में एक भी वादा नहीं हुआ पूरा, हर मोर्चे पर विफल रही सरकार: सांसद अरुण साव
युवाओ को नहीं मिली नौकरी: बृजमोहन
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2 साल में युवाओ को एक भी नौकरी नहीं मिली और वहीं जो पुरानी भर्ती होनी थी उन्हें भी निरस्त कर दिया गया. प्रदेश का युवा बेरोजगार होकर अपराध की डगर में चलने को मजबूर है. संविदा और डेलीविजेस कर्मियों को अपने हक की लड़ाई लड़ने सरकार ने मजबूर कर दिया है. 200 फूड पार्क की घोषणा केवल कागजो में सीमित रह गई है. प्रधानमंत्री आवास के तहत प्रदेशवासियों को जो मकान मिलने थे, उसके लगभग 5.5 लाख हितग्राही सरकार के आर्थिक तंगी की वजह से अपने स्वयं के मकान से वंचित हो गए हैं. श्रम से लेकर उद्योगों की योजनाओं में बस कागजी आंकड़ो के विकास का खेल जारी है. प्रदेश की सरकार विकास के मामलों में शून्य साबित हुई है.