भिलाई : स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में किराए पर मकान देखने के बहाने महिला के साथ लूटपाट करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्मृति नगर पुलिस ने आरोपी के पास लूटी गई सोने की चेन, मोबाइल और बाइक जब्त की है. भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि '' 5 मई को सूचना मिली थी कि रात 9 बजे दो लड़के स्मृति नगर सड़क नंबर 130 निवासी पी. सूर्यप्रभा के पास किराए के लिए कमरा देखने आए.इस दौरान दोनों युवकों ने महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने उन्हें कमरा दिखाया. इसके बाद जैसे ही लाइट बंद करने लगी आरोपियों ने उसके गले से सोने की चेन, टॉप्स और दो मोबाइल फोन लूट लिए और भाग गए.''
SP ने टीम गठित की : एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव ने सीएसपी निखिल रखेचा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की. टीम ने सोमवार को नीतीश राजपूत को मामले में गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर नीतीश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपने साथी योगेश बाघ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.योगेश बाघ मामले में फरार चल रहा था. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- Durg News : कार ने बाइक सवार युवकों को घसीटा, अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ा
- Fire in Kawardha: कपड़ा दुकान में आग से लाखों का नुकसान
- छत्तीसगढ़ के सफाईकर्मी की आवाज में गजब का जादू, जानिए राज
एएसआई का बेटा है मुख्य आरोपी : आपको बता दें कि नितीश बटालियन के एएसआई रोहित राजपूत का बेटा है. ये आदतन अपराधी किस्म का है. नितीश के खिलाफ पहले से अलग- अलग थानों में चोरी और लूट के 9 अपराध लंबित हैं. कुछ दिन पहले एसआई चंद्रशेखर सोनी के भतीजे एक आरक्षक पर प्राणघातक हमला कर दिया था. जहां आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था.