दुर्ग/भिलाईः भिलाई में गुरुवार को सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव को पेड़ से लटका देखा. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भिलाई सेक्टर 2 में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पेड़ से लटका सिक्योरिटी गार्ड के शव को देखा. सुबह-सुबह गार्ड का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गार्ड की पहचान कोहका निवासी जगदीश वासनिक के रूप में हुई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगदीश वासनिक एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. जगदीश वासनिक अपने परिवार के साथ कोहका स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था.
15 दिन से था लापता
भट्ठी थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि परिजनों के मुताबिक जगदीश वासनिक 10-15 दिन पहले घर से निकला था. इसके बाद से उसका कुछ अता-पता नही था. परिजनों ने उसे बहुत ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला. गुरुवार को सेक्टर 2 स्थित परशुराम भवन के सामने उसका शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बेमेतरा: शराब पीने के विवाद में भांजे ने की मामा की हत्या
हत्या की आशंका
सिक्योरिटी गार्ड के शव को देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद ही साफ हो पाएगा की हत्या है या नहीं. उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.