दुर्ग: रसमढ़ा औद्योगिक क्षेत्र के रायपुर स्टील प्लांट में शनिवार रात ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के समय प्लांट में कई मजदूर काम कर रहे थे. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो मजदूर झुलस गए, जिनका इलाज जारी है. कंपनी की ओर से मृतक के परिवार को 15 लाख का चेक और 50 हजार रुपया सहायता राशि दी गई है.
ऐसे हुआ हादसा: दरअसल, फैक्ट्री के अंदर लोहा पिघलाने का काम चल रहा है. कुछ मजदूर काम में लगे हुऐ थे. इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हुआ और गर्म लोहा मजदूरों के ऊपर गिर गया. गर्म लोहा गिरने से गनियारी निवासी खेमलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो मजदूरों पर भी गर्म लोहा गिरा. देवेंद्र साहू और सदानंद ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों मजदूरों को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फैक्ट्री में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. 2 मजदूर झुलस गए हैं.मृतक के परिवार को घटना के बाद 15 लाख का चेक और 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. वहीं, घायलों का इलाज जारी है. एक मजदूर घायल है. जबकि दूसरे मजदूर के पैर में फ्रैक्चर है. कंपनी मजदूरों के परिवार का हर संभव मदद करेगी. -संदीप गर्ग, डायरेक्टर, रायपुर पावर एंड इस्पात, दुर्ग
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचा प्रबंधन: घटना के तुरंत बाद कंपनी प्रबंधन मौके पर पहुंचा. प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को तुरंत 50 हजार रुपए और 15 लाख रुपए का चेक देकर उनकी सहायता की गई. वहीं, जो दो लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज कराया जा रहा है. कंपनी की मानें तो सभी मजदूरों का ESI कार्ड बनवाया गया है, जिससे मजदूरों को बेहतर इलाज मिलेगा. बता दें कि दो घायलों में एक मजदूर झुलस गया है, जबकि दूसरे मजदूर का पैर टूट गया है.
मामले में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है. जांच के दौरान कंपनी प्रबंधन की कोई लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. -संजय ध्रुव, एएसपी, सिटी दुर्ग
जांच में जुटी पुलिस: पुलगांव थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की बात प्रबंधन कह रहा है.