भिलाई: राज्य के कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और विधायकों के आवास घेराव को लेकर भाजपा का घेराव और प्रदर्शन लगातार जारी है. मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत बीजेपी ने भिलाई तीन में विरोध प्रदर्शन किया. दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृव में मंगलवार को भिलाई 3 स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास और पीएचई मंत्री रुद्र गुरु कुमार के घर का घेराव करने करीब एक हजार की संख्या में भाजपाई निकले तो जरूर थे. लेकिन पुलिस की कड़ी व्यवस्था के कारण भाजपा के कार्यकर्ता इसमें सफल नहीं हो पाए.
यह है पूरा मामला: इससे पहले भी भिलाई 3 के मंगल भवन मैदान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभा का आयोजन किया था. इसके बाद सभी पैदल मार्च करते हुऐ सिरसा गेट तक पंहुचे. पहले बेरिकेड्स को तोड़ने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता उत्साह के साथ आगे बढ़े. लेकिन दूसरे बेरियर के पास पहले से तैनात पुलिस के सैंकडों जवानों ने इन्हे आगे बढ़ने नहीं दिया. भाजपाई इस बेरिकेड्स को भी तोड़ने की जद्दोजहद में लगे रहे. लेकिन पुलिस के अधिकारी इन्हें सफल होने नहीं दिया. जिस कारण पुलिस और भाजपाइयों के बीच आधे घंटे तक झूमाझटकी चलती रही.
"सरकार ने गरीबों के साथ मजाक किया": दुर्ग सांसद विजय बघेल का आरोप है कि "प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रदेश में लागू नहीं कर राज्य सरकार ने गरीबों के साथ मजाक किया है. प्रदेश संगठन के आह्वान पर आज मुख्यमंत्री और पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार के निवास को घेरने का कार्यक्रम पहले से निश्चित किया गया था. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोश और होश के साथ प्रदर्शन किया. कहीं कोई अव्यवस्था नहीं फैलाई. लेकिन राज्य सरकार ने पुलिस को आगे कर मुद्दों पर बात करने से पीछे हट गई."
"किसी को भी चोट नहीं आई": दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरा अनुशासन का पालन किया गया. जिसके कारण झूमाझटकी जरूर हुई और प्रदर्शनकारियों का कार्यक्रम सफल नहीं हो पाया. साथ ही दोनों तरफ से किसी को भी चोटें नहीं आई."