दुर्ग: बीजेपी के सबसे बुजुर्ग विधायकों में गिने जाने वाले डोमनलाल कोर्सेवाड़ा शनिवार को अपने गृह जिले जामुल पहुंचे. जामुल पहुंचने पर विधाय डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अपने प्रिय विधायक के आने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने शहर को बैनर पोस्टरों से पाट दिया था. अपने विधायक को जीप पर सवार कर कार्यकर्ता रैली की शक्ल में शहर में घूमे. विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने भी जीत दिलाने पर जनता को धन्यवाद दिया. जामुल की आभार सभा में डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि आपने यहां तक पहुंचाया है हम हमेशा आपके लिए खड़े रहेंगे.
विधायक को लड्डुओं से तौल गया: अहिवारा सीट से बीजेपी विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला. विधायक ने मंच से कहा कि जनता की हर परेशानी में वो उसके साथ खड़े रहेंगे. जनता को कोई भी दिक्कत और काम लेकर मेरे पास आएगी उसका काम मेरे लिए पहली प्राथमिकता होगी. विधायक ने कहा कि जनता का प्यार मुझे हमेशा यहां से मिलता रहा है इस बार तो जनता ने मुझे रिकार्ड वोटों से जिताया है.
विधायक ने कहा विकास का काम रुकेगा नहीं: पिछली सरकार पर बरसते हुए बीजेपी विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि विकास का काम पांच साल रुका रहा. अब बीजेपी की सरकार बनी है वो भी भारी विजय के साथ तो काम विकास का रुकेगा नहीं. विकास के लिए जो भी जरूरत और फंड होगा उसे मिलेगा.अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे को भारी मतों से हराया था