दुर्ग: छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और प्रताड़ना के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने वाली है. राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम 20 फरवरी को ज्ञापन सौंपेंगे. भिलाई में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक आयोजित की गई थी. इसमें पूर्व मंत्री रमशिला साहू और महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता साहू भी शामिल हुई. महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया.
हजारों की संख्या में महिलाएं करेंगी पैदल मार्च
20 फरवरी को रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद हजारों की संख्या में महिलाएं पैदल मार्च करेंगी. राज्यपाल भवन में अत्याचार और प्रताड़ना के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगी. महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी गुहार लगाएंगी.
भूपेश सरकार में बढ़ा अपराध
प्रदेश उपाध्यक्ष ममता साहू ने बताया कि जबसे भूपेश सरकार बनी है, तब से महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों तक महिलाओं के साथ शोषण हो रहा है. भूपेश सरकार खामोशी का लबादा ओढ़े हुई हैं.
महिला मोर्चा सरकार को दिखाएगी आइना
पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने बताया कि गैंगरेप, छेड़छाड़, हत्या के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पक्षी पार्टी होने के नाते हम पैदल मार्च कर सरकार को आइना दिखाएंगे. इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो महिला मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश भर में लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा.