ETV Bharat / state

BJP Manifesto Committee: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, बीजेपी घोषणा पत्र समिति का गठन, सांसद विजय बघेल बनाए गए संयोजक - कौन हैं विजय बघेल

BJP Manifesto Committee छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है. बीजेपी ने इस चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. दुर्ग से बीजेपी के सांसद विजय बघेल बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक बनाए गए हैं. Chhattisgarh Elections 2023

BJP Manifesto Committee
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 8:22 PM IST

रायपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. लिहाजा कांग्रेस और बीजेपी समेत कई राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. इस क्रम में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रविवार को घोषणा पत्र तैयार करने के लिए 31 सदस्यीय पैनल का गठन किया. बीजेपी घोषणा पत्र समिति का संयोजक बीजेपी सांसद विजय बघेल को बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी मेनिफेस्टो कमिटी में और कौन नेता शामिल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की तरफ से बनाई गई बीजेपी मेनिफेस्टो कमिटी में जिन नेताओं को शामिल किया गया है. उनमें विजय बघेल इस समिति के अध्यक्ष और संयोजक होंगे. उसके अलावा विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व सांसद रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सह संयोजक होंगे. विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक रंजना साहू, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, चंद्रशेखर साहू, महेश गागड़ा और ओपी चौधरी सदस्य होंगे. इसके अलावा अन्य 27 नेताओं को इस घोषणा पत्र समिति का सदस्य बनाया गया है.

विजय बघेल को जिम्मेदारी मिलने पर दुर्ग बीजेपी में खुशी: सांसद विजय बघेल को छत्तीसगढ़ बीजेपी घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाए जाने पर दुर्ग के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी है. दुर्ग में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात की. इस नए दायित्व के लिए उन्हें बधाई दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामानाएं भी दी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दुर्ग में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी

"मैं बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद देता हूं कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं माननीय चुनाव प्रभारी ओम माथुर और माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जो चुनाव के सह प्रभारी हैं. उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. घोषणा पत्र पार्टी का आईना होता है. हम पीएम मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास का भाव लेते हुए घोषणा पत्र तैयार करेंगे"- विजय बघेल, छत्तीसगढ़ बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक

कौन हैं विजय बघेल: विजय बघेल दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. वह ओबीसी वर्ग के कुर्मी समाज से आते हैं. उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दुर्ग से जीत हासिल की थी. विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल के बीच चाचा भतीजे का रिश्ता है. लेकिन राजनीति में विजय बघेल और सीएम भूपेश बघेल एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं. कई बार दोनों नेताओं ने एक दूसरे के बीच चुनाव भी लड़ा है. साल 2008 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की बात करें तो विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. वहीं साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को पटखनी दी थी.

Vijay Baghel At Boria Market: सांसद विजय बघेल बोरिया मार्केट में लोगों से मिले
छत्तीसगढ़ के सांसदों ने बैंक ऋण, पीएम आवास योजना और कोयला खदान से जुड़े सवाल संसद में पूछे
Vijay Baghel may be part of Central Cabinet: सांसद विजय बघेल पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें तेज

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव: सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश में एक्टिव हो गई है. शुक्रवार सात जुलाई को बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया. तो वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त प्रभारी नियुक्त किया. शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया. इस तरह छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार सक्रिय हो गई है. संगठन स्तर पर कई तरह की कवायद की जा रही है.

रायपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. लिहाजा कांग्रेस और बीजेपी समेत कई राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. इस क्रम में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रविवार को घोषणा पत्र तैयार करने के लिए 31 सदस्यीय पैनल का गठन किया. बीजेपी घोषणा पत्र समिति का संयोजक बीजेपी सांसद विजय बघेल को बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी मेनिफेस्टो कमिटी में और कौन नेता शामिल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की तरफ से बनाई गई बीजेपी मेनिफेस्टो कमिटी में जिन नेताओं को शामिल किया गया है. उनमें विजय बघेल इस समिति के अध्यक्ष और संयोजक होंगे. उसके अलावा विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व सांसद रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सह संयोजक होंगे. विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक रंजना साहू, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, चंद्रशेखर साहू, महेश गागड़ा और ओपी चौधरी सदस्य होंगे. इसके अलावा अन्य 27 नेताओं को इस घोषणा पत्र समिति का सदस्य बनाया गया है.

विजय बघेल को जिम्मेदारी मिलने पर दुर्ग बीजेपी में खुशी: सांसद विजय बघेल को छत्तीसगढ़ बीजेपी घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाए जाने पर दुर्ग के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी है. दुर्ग में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात की. इस नए दायित्व के लिए उन्हें बधाई दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामानाएं भी दी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दुर्ग में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी

"मैं बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद देता हूं कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं माननीय चुनाव प्रभारी ओम माथुर और माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जो चुनाव के सह प्रभारी हैं. उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. घोषणा पत्र पार्टी का आईना होता है. हम पीएम मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास का भाव लेते हुए घोषणा पत्र तैयार करेंगे"- विजय बघेल, छत्तीसगढ़ बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक

कौन हैं विजय बघेल: विजय बघेल दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. वह ओबीसी वर्ग के कुर्मी समाज से आते हैं. उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दुर्ग से जीत हासिल की थी. विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल के बीच चाचा भतीजे का रिश्ता है. लेकिन राजनीति में विजय बघेल और सीएम भूपेश बघेल एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं. कई बार दोनों नेताओं ने एक दूसरे के बीच चुनाव भी लड़ा है. साल 2008 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की बात करें तो विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. वहीं साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को पटखनी दी थी.

Vijay Baghel At Boria Market: सांसद विजय बघेल बोरिया मार्केट में लोगों से मिले
छत्तीसगढ़ के सांसदों ने बैंक ऋण, पीएम आवास योजना और कोयला खदान से जुड़े सवाल संसद में पूछे
Vijay Baghel may be part of Central Cabinet: सांसद विजय बघेल पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें तेज

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव: सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश में एक्टिव हो गई है. शुक्रवार सात जुलाई को बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया. तो वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त प्रभारी नियुक्त किया. शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया. इस तरह छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार सक्रिय हो गई है. संगठन स्तर पर कई तरह की कवायद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.