दुर्ग : जिला अध्यक्ष शिव कुमार तमेर ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वे राज्य सरकार की वादा खिलाफी को लेकर वह आंदोलन करेंगे. 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय और 22 जनवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भूपेश बघेल सरकार की वादाखिलाफी, धान खरीदी में अव्यवस्था, बारदाना की कमी, रकबा की कटौती को लेकर सरकार को घेरने जा रहे हैं. 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय और 22 जनवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. भाजपा दुर्ग के 13 मंडलों के अंतर्गत 148 शक्तिकेन्द्र और 785 बूथ के साथ 5 विधानसभा में बीजेपी प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ के तीन बहादुर बच्चे राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित
किसान संगठन के पदाधिकारी नदारद दिखे
विधानसभा में सरोज पांडेय, पाटन विधानसभा में विजय बघेल, अहिवारा विधानसभा में सांवलाराम डाहरे और साजा विधानसभा में लाभचंद बाफना के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष शिव कुमार तमेर, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष उषा टावरी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के किसान संगठन के पदाधिकारी नदारद नजर आए.