ETV Bharat / state

बैलेट मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर बीजेपी चिंतित, स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर करने की मांग - बैलेट मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर बीजेपी चिंतित

BJP Has No Confidence In Security छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर वाली मतपेटियों को लेकर बीजेपी ने चिंता जाहिर की है.बीजेपी के मुताबिक बैलेट पेपर की मतपेटियां ट्रेजरी में रखी गई हैं.जहां आसानी से हेराफेरी हो सकती है.इसलिए इन मतपेटियों को भी स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर किया जाए.महासमुंद और बिलासपुर जिले के बीजेपी प्रत्याशियों ने इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

BJP has no confidence in security of ballot boxes
बीजेपी को नहीं है बैलेट मतपेटियों की सुरक्षा पर भरोसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 9:47 AM IST

डाक मतपेटियों को लेकर बीजेपी की बढ़ी चिंता

महासमुंद/बिलासपुर : बीजेपी ने बैलेट पेपर में हुए मतदान के बाद सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. बीजेपी को अंदेशा है कि डाक मतपत्र की पेटियों से छेड़खानी की जा सकती है. मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में संधारित किये जाने की मांग को लेकर तीन विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा.

डाक मत पत्रों की पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग : बीजेपी प्रत्याशियों ने मांग की है कि बैलेट पेपर मतपेटियों की सुरक्षा कर्मी की संख्या बढ़ाकर स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी लगाया जाए. इन मतपत्रों को ट्रेजरी की जगह पर स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर किया जाए. बीजेपी जिलाअध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी और आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी.

''बैलेट पेपर से हुए मतदान की मत पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेजरी में संधारित किया गया है. सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है. जिसके कारण इन मतपेटियों में हेराफेरी की प्रबल संभावना है. ऐसी स्थिति में इन मत पत्रों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाकर सीसीटीवी लगाने की आवश्यकता है.'' रुप कुमारी चौधरी, जिलाध्यक्ष बीजेपी

निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा का किया दावा : रुप कुमारी की माने तो ये आवश्यक है कि इन डाक मतपत्र वाली पेटियों को ट्रेजरी की जगह स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर किया जाए. वही जिला उप निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू का कहना है कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. बैलेट पेपर मतपेटियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


बिलासपुर में भी डाकमत पेटियों को लेकर बीजेपी ने उठाए सवाल : बिलासपुर जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों का मतदान डाक मत पत्र से करवाया है. यह डाक मत पत्र कर्मचारियों को दिया गया था . वह अपने-अपने विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाकर अपना मतदान किए हैं. ये डाक मतपत्र कलेक्टर कार्यालय के ट्रेजरी में सुरक्षित रखे गए हैं. डाक मत पत्रों के सुरक्षा को लेकर अब बीजेपी प्रत्याशी सवाल उठाने लगे हैं. बीजेपी के मस्तूरी, बेलतरा, तखतपुर और कोटा के प्रत्याशियों ने कहा कि जिस तरह से ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में रखी गई है, इसी तरह डाक मतपत्रों को भी ट्रेजरी से निकालकर स्ट्रांग रूम में रखा जाना चाहिए.

BJP Has No Confidence In Security
बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने दिया आवेदन

बीजेपी उम्मीदवारों ने चिंता जताते हुए कहा कि डाक मत पत्रों के ट्रेजरी में रखे होने की वजह से उन्हें डर है कि कहीं इसका फायदा रुलिंग पार्टी के नेता ना उठा ले. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें चिंता लगी है.कई बार चुनाव परिणाम कम मार्जिन में सामने आता है.जिससे प्रत्याशी की जीत हार में बदल सकती है. इसलिए बीजेपी प्रत्याशी चाहते हैं कि डाक मत पत्रों को ट्रेजरी से निकाल कर स्ट्रांग रूम में रखा जाए.

बिलासपुर हाईकोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण पर रोक हटाने से किया इनकार, जनवरी 2024 में अंतिम सुनवाई
बिलासपुर में एसपी के आदेश पर हाईकोर्ट का ब्रेक, वसूली से जुड़ा है पूरा मामला

डाक मतपेटियों को लेकर बीजेपी की बढ़ी चिंता

महासमुंद/बिलासपुर : बीजेपी ने बैलेट पेपर में हुए मतदान के बाद सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. बीजेपी को अंदेशा है कि डाक मतपत्र की पेटियों से छेड़खानी की जा सकती है. मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में संधारित किये जाने की मांग को लेकर तीन विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा.

डाक मत पत्रों की पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग : बीजेपी प्रत्याशियों ने मांग की है कि बैलेट पेपर मतपेटियों की सुरक्षा कर्मी की संख्या बढ़ाकर स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी लगाया जाए. इन मतपत्रों को ट्रेजरी की जगह पर स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर किया जाए. बीजेपी जिलाअध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी और आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी.

''बैलेट पेपर से हुए मतदान की मत पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेजरी में संधारित किया गया है. सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है. जिसके कारण इन मतपेटियों में हेराफेरी की प्रबल संभावना है. ऐसी स्थिति में इन मत पत्रों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाकर सीसीटीवी लगाने की आवश्यकता है.'' रुप कुमारी चौधरी, जिलाध्यक्ष बीजेपी

निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा का किया दावा : रुप कुमारी की माने तो ये आवश्यक है कि इन डाक मतपत्र वाली पेटियों को ट्रेजरी की जगह स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर किया जाए. वही जिला उप निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू का कहना है कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. बैलेट पेपर मतपेटियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


बिलासपुर में भी डाकमत पेटियों को लेकर बीजेपी ने उठाए सवाल : बिलासपुर जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों का मतदान डाक मत पत्र से करवाया है. यह डाक मत पत्र कर्मचारियों को दिया गया था . वह अपने-अपने विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाकर अपना मतदान किए हैं. ये डाक मतपत्र कलेक्टर कार्यालय के ट्रेजरी में सुरक्षित रखे गए हैं. डाक मत पत्रों के सुरक्षा को लेकर अब बीजेपी प्रत्याशी सवाल उठाने लगे हैं. बीजेपी के मस्तूरी, बेलतरा, तखतपुर और कोटा के प्रत्याशियों ने कहा कि जिस तरह से ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में रखी गई है, इसी तरह डाक मतपत्रों को भी ट्रेजरी से निकालकर स्ट्रांग रूम में रखा जाना चाहिए.

BJP Has No Confidence In Security
बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने दिया आवेदन

बीजेपी उम्मीदवारों ने चिंता जताते हुए कहा कि डाक मत पत्रों के ट्रेजरी में रखे होने की वजह से उन्हें डर है कि कहीं इसका फायदा रुलिंग पार्टी के नेता ना उठा ले. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें चिंता लगी है.कई बार चुनाव परिणाम कम मार्जिन में सामने आता है.जिससे प्रत्याशी की जीत हार में बदल सकती है. इसलिए बीजेपी प्रत्याशी चाहते हैं कि डाक मत पत्रों को ट्रेजरी से निकाल कर स्ट्रांग रूम में रखा जाए.

बिलासपुर हाईकोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण पर रोक हटाने से किया इनकार, जनवरी 2024 में अंतिम सुनवाई
बिलासपुर में एसपी के आदेश पर हाईकोर्ट का ब्रेक, वसूली से जुड़ा है पूरा मामला
Last Updated : Nov 28, 2023, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.