दुर्ग : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में प्रदीप सोनी के वीडियो के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है.इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास ने ताम्रध्वज साहू को निशाने पर लिया.गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों के नाम पर सत्ता में आई थी. लेकिन ये सरकार भू माफिया, कमीशनखोरी और धर्मांतरण करने वाली सरकार है.
कांग्रेस सरकार बेच रही नशा : इस सरकार में नशीली दवाई खुलेआम बिक रही हैं.गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से विदाई तय हो चुकी है क्योंकि गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में लाइन ऑफ ऑर्डर की दुर्गति हो चुकी है. गौ तस्करी कांग्रेस पार्टी के नेता कर रहे हैं.''-
''महादेव एप में बीजेपी का कोई नेता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इतना जानता हूं कि कोई आरक्षक भीम सिंह यादव तीन-तीन बार दुबई जाकर आ चुके हैं. इस आरक्षक को किसका संरक्षण मिल रहा है. किसके संरक्षण पर आरक्षक पर कोई कार्यवाई नहीं हो रही थी.''गौरीशंकर अग्रवाल, प्रभारी दुर्ग ग्रामीण
किस नेता को क्या मिला हमें नहीं पता : गौरीशंकर अग्रवाल के मुताबिक हमें नहीं पता,कौन-कौन नेता को हिस्सा मिला है. वह जानने का विषय है. हमने ईडी को ट्वीट कर कहां है कि आरक्षक का नार्को टेस्ट किया जाए और लाइव किया जाए.आपको बता दें कि महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स द्वारा कथित 508 करोड़ रुपये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिए जाने का मामला अब गर्माने लगा है. भारतीय जनता पार्टी इस मामले को छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले भुनाने की कोशिश में लगी है.