दुर्ग\भिलाई: भिलाई में मलकीत सिंह हत्याकांड तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. इस पैदल मार्च में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी मौजूद रहे. इस पैदल मार्च और बंद को लेकर भिलाई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
मलकीत की हत्या के विरोध में भिलाई बंद: इससे पहले सुबह खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में समाज विशेष ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया. सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रखा गया. बंद को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया. शहर में कई जगह मार्केट बंद रहे. पीड़ित परिवार ने थाने के सामने धरना दिया. समाज विशेष के लोगों के साथ भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी धरने पर बैठे. मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग समाज के लोग और छत्तीसगढ़ भाजपा की तरफ से की गई. वहीं समाज के लोगों ने बंद के समर्थन में पैदल मार्च निकाला
क्या है मामला: खुर्सीपार के आईटीआई मैदान में शुक्रवार रात मलकीत सिंह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देख रहा था. इसी दौरान पास बैठे लोग उससे किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे. मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बुरी तरह से पीटने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. इसकी सूचना मिलने के बाद मलकीत के घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे भिलाई के अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर रायपुर के निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.Prem Prakash Pandey protest in Bhilai
बहन ने सरकार से लगाई न्याय की गुहार: मलकित की बहन ने कहा कि, "जब तक सारे आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे. पुलिस द्वारा एक आरोपी शुभम शर्मा को बचाया जा रहा है, हमारी मांग है कि 50 लाख मुआवजा और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी चाहिए. तीन दिनों से हम लगातार धरने पर बैठे हैं. हमारी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक सैकड़ों महिलाएं खुर्सीपार थाने पहुंचकर धरने पर बैठेगी. हमें न्याय चाहिए, जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा." सिख पंचायत के प्रदेश महासचिव गुरनाम सिंह का कहा है कि, "प्रशासन से हमारी कल बात हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. क्योंकि हमारे द्वारा जो मांग रखी गई है, उसको शासन पूरा नहीं कर रहा है."
भिलाई में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा: शिक्षा के हब भिलाई को नशे बीजेपी नेता प्रेम प्रकाश पांण्डेय ने भी पीड़ित परिवार की मांगों का समर्थन किया है. उन्होंने जब तक परिजनों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक परजनों के साथ धरने पर बैठे रहने की बात कही है. वहीं श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडे ने मलकित सिंह हत्याकांड और प्रदेश में बढ़ते आपराध की वजह शराब को बताया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आड़ेव हाथों लेते हुए कहा, भिलाई जो शिक्षाधानी को रूप में जाना जाता है, अब नशे का गढ़ बन गया है." उन्होंने लोगों की शिकायत पर शासन-प्रशासन स्तर पर कोई सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया है.
मलकीत की मौत पर राजनीति: मलकीत की मौत के बाद परिवार और समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गए. पीड़ित परिवार को समर्थन देने शनिवार को पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे और सांसद विजय बघेल भी पहुंचे. प्रेम प्रकाश पांडेय पीड़ित परिवार को समर्थन देते हुए धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है. इससे पहले रविवार सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी भिलाई पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. इस दौरान अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पर जमकर हमला बोला.