दुर्ग: मोहन नगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 चोरी की बाइक बरामद की है. आरोपी ने भिलाई, डोंगरगांव इलाके से इनकी चोरी की है. वह इन शहरों में चोरी की की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस आ जाता था. फिलहाल उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है.
मोहन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उरला बॉम्बे आवास में चोरी की वाहन बेचने के फिराक में एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राहक की तलाश रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने बाइक चोरी कर बेचने की बात कबूल की है. उसने बताया कि भिलाई-दुर्ग के विभिन्न क्षेत्रों से महंगे बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 बाइक बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है.
चोरी के लिए बनाता था योजना
मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की वारदात को अज्ञात आरोपी अंजाम दे रहे थे. मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना की बात आरोपी ने स्वीकार की है. आरोपी दीक्षांत सरादे डोंगरगढ़ का रहने वाला है. डोंगरगांव से वह वाहन चोरी करने दुर्ग आता था. वारदात को अंजाम देने के बाद वापस चला जाता था. ताकि कभी पुलिस उसे न पकड़ सके.