दुर्ग : जिले में नारकोटिक्स सेल गठन के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की (Big action of Durg Police after formation of Narcotics Cell ) है. पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ मेडिकल संचालक और महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 लाख की प्रतिबंधित दवा व बिक्री की रकम 24 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं. पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पूछताछ में और भी खुलासा होने की उम्मीद है.
आरोपियों से की पूछताछ
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि श्याम मेडिकल के संचालक अजय अग्रवाल, सेल्समैन राकेश वर्मा, युवक जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद व महिला शफक बानो को 4 कार्टन में 67056 पीस नशीली दवा और कैप्सूल खरीदी-बिक्री की गई. इसके एवज में आरोपियों ने नगदी 24 हजार और शेष पैसा ऑनलाइन के माध्यम से दिया. पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि श्याम मेडिकल संचालक अजय अग्रवाल बिना डॉक्टरों की पर्ची के आरोपी एमआर नितिन सिम्मी द्वारा नशीली दवा कोरियर के माध्यम से भिजवाता था. ऑनलाइन पेमेंट करता था. पुलिस ने एमआर को भी ओम सोसायटी सुंदर नगर रायपुर से गिरफ्तार किया है.
एएसपी ने किया खुलासा
इस विषय में दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि नशीली दवाई के अवैध कारोबार करने वालों की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसे अंजाम देने वाले श्याम मेडिकल के संचालक अजय अग्रवाल व मेडिकल स्टोर के सेल्समैन राकेश वर्मा, एमआर नितिन सिम्मी, समेत नशीली दवाई खरीदने वाले जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद और महिला शफक बानो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 30 लाख की नशीली टेबलेट और कैप्सूल की ब्रिकी के 24 हजार नगदी रकम बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों में जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद और महिला शफक बानो पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुके हैं. बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में भगवान शिव को अवैध कब्जा हटाने को नोटिस, सुनवाई में नहीं आए तो 10 हजार का लगेगा जुर्माना !
पूर्व में भी प्रतिबंधित दवाइयों हुई है कार्रवाई
- 1 जनवरी 2020 को पुलगांव थाना क्षेत्र के जुनवानी में 10 लाख के नशीली दवाई समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
- 12 अप्रैल 2019 को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार इलाके में नशीली दवाई के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
- 6 सितंबर 2021 को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में 20 लाख 52 हजार की नशीली व सिरप के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इस कार्रवाई में दुर्ग व धमतरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी.