भूपेश बघेल ने कहा कि इस तरह का प्रयोग कई जगह किया गया है तो छत्तीसगढ़ में भी इसका प्रयोग करके देख लेते हैं.
ओवर ब्रिज का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे जनता के सुपुर्द करते हुए इसकी विधिवत पूजा अर्चना की और फीता काटकर इसे जनता के हवाले किया. इस अवसर पर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन उपस्थित रहे. यहां लोकापर्ण अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया.
सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर श्रम विभाग योजना के तहत 90 ई- रिक्शा की महिला हितग्राहियों को चाबी भेंट की और उन्हें हरी झंडी दिखाई. यहां सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि इस ब्रिज को पूर्व सांसद मोहन लाल बाकलीवाल ब्रिज के नाम पर रखा जाएगा.