दुर्ग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदाताओं की भीड़ देखी गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने परिवार के साथ मतदान करने अपने गृहग्राम कुरूदडीह पहुंचे थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे भी नगरीय निकाय चुनाव के तरह होंगे'. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'नौजवानों का ये चुनाव है, जिसमें बहुत से प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाते हैं. ये चुनाव उत्सव की तरह है, जिसमें लोग बढ़कर-चढ़कर हिस्सा लेते हैं'.
मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ कुरूदडीह के शासकीय प्राथमिकशाला भवन में मतदान किया.