भिलाई : हाउसिंग बोर्ड रहने वाले अमित सिंह ने इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. अमित ने पुशअप्स गेम में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 1 मिनट में 84 पुशअप्स मारकर रिकॉर्ड दर्ज किया है. हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी अमित सिंह ने इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.
![इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-01-record-dry-cg10012_16092022144756_1609f_1663319876_158.jpg)
कैसे बनाया रिकॉर्ड : अमित सिंह ने 1 मिनट में 84 पुशअप्स मारकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले अमित पहले भारतीय बने हैं. अमित सिंह एक ऐसे होनहार खिलाड़ी हैं जिनके नाम अनेक रिकॉर्ड दर्ज हैं. आर्मरेसलिंग में गोल्ड मेडल के साथ ही ग्वालियर के मोस्ट पुशअप्स इन वन टाइम मैच में अमित ने 183 पुशअप्स मारकर रिकॉर्ड दर्ज किया था.अमित ने खुद के प्रयास से ये मुकाम हासिल किया. अमित ने इसके लिए कहीं से इसकी ट्रेनिंग नहीं ली है. जो भी किया है अपने प्रयासों से किया है.
![पुशअप्स में भिलाई के युवक का कारनामा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-01-record-dry-cg10012_16092022144756_1609f_1663319876_505.jpg)
ओलंपिक मेडल लाना है सपना : अमित ने बताया वो बिना किसी के सहयोग से इस मुकाम तक पहुंचे है. लेकिन अमित आगे ओलंपिक में भी खेलकर मेडल लाकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. जिसके लिए शासन से मदद की अपील की है.