दुर्ग/भिलाई: केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरुवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के दौरे पर रहे. वे बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस वन के 62 वें स्थापना दिवस पर शामिल होने भिलाई पहुंचे थे. उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर कर्मचारियों को बधाई दी. इसके बाद मंत्री कुलस्ते ने सभी अधिकारियों की मीटिंग ली और संयंत्र के उत्पादन सुरक्षा और श्रमिक हितों की जानकारी ली. इस मौके पर उनके साथ दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन भी मौजूद रहे. साथ ही सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बन दासगुप्ता भी उपस्थित रहे.
स्टील उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने संयंत्र के पावर और ब्लोइंग स्टेशन-1 के बायलर क्रमांक 7 में पूजन कर दीप प्रज्वलन किया. मंत्री कुलस्ते ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में इस्पात उत्पादन में द्वितीय स्थान पर पहुंच चुका है. हमने देश में 300 मिलियन टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर भिलाई इस्पात संयंत्र का 7 मिलियन टन का विस्तार किया गया.
पढ़ें-दुर्ग सांसद विजय बघेल पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, निर्वाचन रद्द करने की मांग
सांसद बघेल ने रखी कर्मचारियों की मांग
इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर बात रखी. वेज रिवीजन के मामले को जल्द ही पूरा करने की अपील केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री से की है. भिलाई संयंत्र के पूर्व कर्मचारी होने के नाते उन्होंने वेज रिवीजन के मुद्दे पर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय इस्पात मंत्री और लोकसभा में इस मामले को संज्ञान में लाया है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही सभी को खुशखबरी मिलेगी.