ETV Bharat / state

Bhilai Fraud भिलाई पुलिस ने महिला के खिलाफ दर्ज किया अमानत में खयानत का मामला

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 11:12 AM IST

Fraud case in Bhilai भिलाई में पड़ोसी ने पड़ोसी को ठग लिया. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है.

amanat mai khayanat case
भिलाई में अमानत में खयानत का मामला

भिलाई: पड़ोसी होने के नाते एक बुजुर्ग महिला ने अपने पड़ोसी की मौत पर उसके क्रियाकर्म के लिए उसकी पत्नी को अपने जेवर दिए. ताकि वो उन्हें गिरवी रखकर कार्यक्रम कर सके. जेवर लेने वाली महिला ने भी ये वादा किया था कि उसके पति के सेटलमेंट की राशि मिलते ही वो उसके जेवर को छुड़ाकर लौटा देगी, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी महिला ने जेवर नहीं लौटाए. मांगने पर वो एक दो महीने रुकने की बात कहकर टालती रही. अब परेशान बुजुर्ग महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. जिसके आधार पर पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा के तहत FIR दर्ज किया है.

भिलाई में अमानत में खयानत का मामला: भिलाई 3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि गांधी नगर वार्ड 13 भिलाई-3 निवासी शिकायतकर्ता बीएस लता ( 58 ) की शिकायत पर आरोपी जी विजयलक्ष्मी के खिलाफ प्राथमिकी की गई है. चार साल पहले आरोपी जी विजयलक्ष्मी के पति जी वीएल नरसिम्हम की मौत हो गई थी, आरोपी के पास अपने पति के क्रियाक्रम के लिए भी पैसे नहीं थे, जिस पर पड़ोसी होने के नाते शिकायतकर्ता महिला बीएस लता ने उसकी मदद की.

Female teacher brutality मासूम के साथ महिला टीचर की हैवानियत, 4 दिन बाथरूम में बंद कर की मारपीट

2 अप्रैल 2019 को लता ने अपना लक्ष्मीदेवी लॉकेट हार और एक काले मोतियों का हार आरोपी महिला को दिया. कुछ महीने बीतने के बाद जब महिला ने अपने जेवर वापस मांगे तो आरोपी महिला ने टालना शुरू कर दिया. इसी तरह तीन साल बीत गए. जिसके बाद शिकायतकर्ता बीएस लता ने पुरानी भिलाई थाना में शिकायत की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

भिलाई: पड़ोसी होने के नाते एक बुजुर्ग महिला ने अपने पड़ोसी की मौत पर उसके क्रियाकर्म के लिए उसकी पत्नी को अपने जेवर दिए. ताकि वो उन्हें गिरवी रखकर कार्यक्रम कर सके. जेवर लेने वाली महिला ने भी ये वादा किया था कि उसके पति के सेटलमेंट की राशि मिलते ही वो उसके जेवर को छुड़ाकर लौटा देगी, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी महिला ने जेवर नहीं लौटाए. मांगने पर वो एक दो महीने रुकने की बात कहकर टालती रही. अब परेशान बुजुर्ग महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. जिसके आधार पर पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा के तहत FIR दर्ज किया है.

भिलाई में अमानत में खयानत का मामला: भिलाई 3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि गांधी नगर वार्ड 13 भिलाई-3 निवासी शिकायतकर्ता बीएस लता ( 58 ) की शिकायत पर आरोपी जी विजयलक्ष्मी के खिलाफ प्राथमिकी की गई है. चार साल पहले आरोपी जी विजयलक्ष्मी के पति जी वीएल नरसिम्हम की मौत हो गई थी, आरोपी के पास अपने पति के क्रियाक्रम के लिए भी पैसे नहीं थे, जिस पर पड़ोसी होने के नाते शिकायतकर्ता महिला बीएस लता ने उसकी मदद की.

Female teacher brutality मासूम के साथ महिला टीचर की हैवानियत, 4 दिन बाथरूम में बंद कर की मारपीट

2 अप्रैल 2019 को लता ने अपना लक्ष्मीदेवी लॉकेट हार और एक काले मोतियों का हार आरोपी महिला को दिया. कुछ महीने बीतने के बाद जब महिला ने अपने जेवर वापस मांगे तो आरोपी महिला ने टालना शुरू कर दिया. इसी तरह तीन साल बीत गए. जिसके बाद शिकायतकर्ता बीएस लता ने पुरानी भिलाई थाना में शिकायत की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.