भिलाई: भिलाई में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद युवक ने आत्महत्या की. मृत युवक के जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें पुलिस को प्रेमिका का नंबर लिखा है. नोट में युवक ने अपने जीवन से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है.
जानिए क्या है पूरा मामला ? : ये पूरा मामला भिलाई जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के शंकर नगर आमा पारा का है. यहां एक शख्स चार साल से प्रेमिका के साथ किराए के घर में रहता था. वो और उसकी प्रेमिका दोनों ही कोरबा के रहने वाले हैं. मृतक का नाम चंद्रशेखर सोनी (32) बताया जा रहा है. 19 जुलाई की रात उसकी आखिरी बार उसने अपनी प्रेमिका से बात की थी. इसके बाद सुबह से उसका फोन बंद था.
पुलिस ने प्रेमिका को दी जानकारी: दूसरे दिन सुबह जब प्रेमिका ने मृतक को फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था. वह शुक्रवार को कोरबा से वापस दुर्ग आ गई. फिर उसे खोजने के लिए चश्मा दुकान गई. इस बीच पुलिस को युवक का शव मिला. पुलिस ने प्रेमिका को जानकारी दी. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
एक माह पहले नौकरी लगने की कही थी बात: प्रेमिका की मानें तो एक माह पहले युवक ने कहा था कि उसकी एचएससीएल कंपनी में नौकरी लग गई है. इसलिए अब वह उसके साथ कोरबा में ही रहेगा. ये कहकर युवक ने अपनी प्रेमिका को भेज दिया था. 19 जुलाई की रात प्रेमिका से युवक की अंतिम बार बात हुई. इस केस की जांच में पुलिस जुटी हुई है.