ETV Bharat / state

Smart Traffic System In Bhilai: ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ेगा भारी, हाईटेक कैमरों से लैस होगा शहर का हर कोना - सतीश ठाकुर

Smart Traffic System In Bhilai भिलाई में ट्रैफिक सिस्टम अब भी स्मार्ट होने जा रहा है. हाईटेक कैमरे की निगरानी में अब पूरा शहर होगा. इसके लिए शहर में 126 जगहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे. यानी अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ना आपको भारी पड़ेगा. वहीं हाईटेक व्यवस्था होने से एक्सीडेंट के केसेस में भी कमी आएगी.

Smart Traffic System In Bhilai
हाईटेक कैमरों से लैस होगा शहर का हर कोना
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 11:21 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 11:37 PM IST

हाईटेक कैमरों से लैस होगा शहर का हर कोना

भिलाई : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. बढ़ती दुर्घटना और अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए एक बार फिर से नए सिरे से 126 जगहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएगें. इन कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा. यानी एक ही जगह से पूरे शहर पर आराम से नजर रखी जा सकेगी. इससे जहां ट्रैफिक जंप करने वाले पकड़ में आएंगे, वहीं दुर्घटना के केसेस में भी कमी आएगी.

चार शहरों को बनाया जा रहा स्मार्ट: छत्तीसगढ़ के चार शहरों रायपुर, दुर्ग भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत शहर के चौक चौराहों पर हाईटेक कैमरा और सिग्नल लगाया जाएगा. योजना के तहत आईटीएमएस का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में बनाया जाएगा. आईटीएमएस के शुरू होने के बाद यातायात समस्या से शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी.

ट्रैफिक रूल तोड़ा तो मोबाइल पर पहुंच जाएगा चालान: सिस्टम शुरू होने के बाद यदि कोई ट्रैफिक रूल तोड़ेगा तो चालान संबंधित के मोबाइल और पते पर पहुंच जाएगा. चौराहों पर लगे कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी. किसी भी आपदा के समय कंट्रोल रूम के जरिए उससे निपटने का काम आसानी से किया जा सकेगा. दुर्घटना होने पर तत्काल मदद मिलेगी.

कई बार सड़क दुर्घटनाओं का सही कारण नहीं पता चल पाता है. कैमरो की मॉनिटरिंग से दुर्घटनाओं का सही कारण पता चल पाएगा. इससे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सही कदम उठाए जा सकेंगे. चौराहों पर लगने वाला सीसीटीवी कैमरा हाई क्वालिटी और सेंसर युक्त होगा. जो गाड़ी की तेज रफ्तार को मापने का भी काम करेगा. तय सीमा से अधिक स्पीड पर वाहन चलाने वाले चालकों की सूचना कंट्रोल रूम को तत्काल पहुंच जाएगी. -सतीश ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक

Kawardha News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत
Jashpur: मवेशियों से भरी ट्रक पलटी, 12 मवेशियों की मौत
दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 25 मवेशियों की मौत

जानिए कहां कितने कैमरे लगाए जाएंगे:

  1. अंजोरा चौक- 05
  2. गुरुद्वारा चौक- 09
  3. पावरहाउस चौक-12
  4. सिरसागेट चौक-09
  5. स्टेशन चौक कुम्हारी-11
  6. करहीध चौक धमधा-11
  7. फौव्वारा चौक-12
  8. पुलगांव चौक-11
  9. पटेल चौक-13
  10. सुपेला चौक-17
  11. चम्द्रा-मौर्या चौक-16

हाईटेक कैमरों से लैस होगा शहर का हर कोना

भिलाई : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. बढ़ती दुर्घटना और अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए एक बार फिर से नए सिरे से 126 जगहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएगें. इन कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा. यानी एक ही जगह से पूरे शहर पर आराम से नजर रखी जा सकेगी. इससे जहां ट्रैफिक जंप करने वाले पकड़ में आएंगे, वहीं दुर्घटना के केसेस में भी कमी आएगी.

चार शहरों को बनाया जा रहा स्मार्ट: छत्तीसगढ़ के चार शहरों रायपुर, दुर्ग भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत शहर के चौक चौराहों पर हाईटेक कैमरा और सिग्नल लगाया जाएगा. योजना के तहत आईटीएमएस का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में बनाया जाएगा. आईटीएमएस के शुरू होने के बाद यातायात समस्या से शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी.

ट्रैफिक रूल तोड़ा तो मोबाइल पर पहुंच जाएगा चालान: सिस्टम शुरू होने के बाद यदि कोई ट्रैफिक रूल तोड़ेगा तो चालान संबंधित के मोबाइल और पते पर पहुंच जाएगा. चौराहों पर लगे कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी. किसी भी आपदा के समय कंट्रोल रूम के जरिए उससे निपटने का काम आसानी से किया जा सकेगा. दुर्घटना होने पर तत्काल मदद मिलेगी.

कई बार सड़क दुर्घटनाओं का सही कारण नहीं पता चल पाता है. कैमरो की मॉनिटरिंग से दुर्घटनाओं का सही कारण पता चल पाएगा. इससे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सही कदम उठाए जा सकेंगे. चौराहों पर लगने वाला सीसीटीवी कैमरा हाई क्वालिटी और सेंसर युक्त होगा. जो गाड़ी की तेज रफ्तार को मापने का भी काम करेगा. तय सीमा से अधिक स्पीड पर वाहन चलाने वाले चालकों की सूचना कंट्रोल रूम को तत्काल पहुंच जाएगी. -सतीश ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक

Kawardha News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत
Jashpur: मवेशियों से भरी ट्रक पलटी, 12 मवेशियों की मौत
दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 25 मवेशियों की मौत

जानिए कहां कितने कैमरे लगाए जाएंगे:

  1. अंजोरा चौक- 05
  2. गुरुद्वारा चौक- 09
  3. पावरहाउस चौक-12
  4. सिरसागेट चौक-09
  5. स्टेशन चौक कुम्हारी-11
  6. करहीध चौक धमधा-11
  7. फौव्वारा चौक-12
  8. पुलगांव चौक-11
  9. पटेल चौक-13
  10. सुपेला चौक-17
  11. चम्द्रा-मौर्या चौक-16
Last Updated : Jul 22, 2023, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.