भिलाई : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने दूसरे राज्यों से अपने ऑब्जर्वर प्रदेश के कई हिस्सों में भेजे हैं. ऑब्जर्वर एक हफ्ते तक रुककर कार्यकर्ताओं और विधानसभा की जनता से बातचीत कर रहे हैं, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति का जायजा लिया जा सके. इसी कड़ी में बिहार से 6 विधायक दुर्ग आए हैं, जिनमें से दो विधायकों ने सात दिनों तक वैशालीनगर और भिलाई नगर विधानसभा की जनता का मन टटोला. सावन महीने आखिरी सोमवार के मौके पर दोनों ही विधायकों ने सेक्टर 6 मंदिर में महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों ही विधायकों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत की बात कही.
सावन के आखिरी सोमवार में महारुद्राभिषेक का आयोजन : सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर बोलबम समिति ने भिलाई के सेक्टर 6 मंदिर में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया था.जिसमें भोलेनाथ का 151 लीटर दूध से रुद्राभिषेक और 51 किलो लड्डू से भोग लगाया गया. इस आयोजन में बिहार के खजौली विधानसभा विधायक अरुण शंकर प्रसाद और चटपटिया विधानसभा के उमाकांत सिंह भी पहुंचे.दोनों ही विधायकों ने आगामी दिनों में प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने का मनोकामना भगवान से की.
एक बार फिर छत्तीसगढ़ में लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए तैयार हो चुके हैं. पिछली बार नाराजगी आ गई थी. इसी के कारण कांग्रेस जीत गई. अब लोगों के अंदर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है. क्योंकि राज्य में साढ़े चार साल हो चुके हैं, कोई भी विकास कार्य नहीं दिख रहा है. छत्तीसगढ़ शांत और सुशील प्रांत है, जिसकी छवि को राज्य सरकार ने डुबाने का काम किया है. -अरुण शंकर प्रसाद, विधायक बिहार
वहीं बिहार के चटपटिया क्षेत्र से विधायक उमाकांत सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने अपने प्रवास के दौरान जनता का मूड जाना है.जिसमें बीजेपी की सत्ता वापसी दिखाई दे रही है.
भारतीय जनता पार्टी का परंपरागत वोटर है यहां.मैंने जनमानस को टटोलकर सात दिनों तक देखा है. इतने दिनों में पता चल गया है कि यहां क्या होगा. क्योंकि मैं भी अपने बिहार में सात बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुका हूं. दर्जनों चुनाव का मैं प्रभारी रहा हूं. इसलिए जनता का नब्ज जानना आता है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं वैशालीनगर तो हम जीतेंगे ही, साथ में जो छत्तीसगढ़ में जो आपको सीन दिख रहा है, लगातार बढ़ते हुए ये बढ़त पचपन के पार जाकर रुकेगा. -उमाकांत सिंह, विधायक बिहार
आपको बता दें कि बाहरी राज्यों से आए ऑब्जर्वर जनता से फीडबैक लेने के बाद पार्टी के प्रमुखों को इसकी जानकारी देंगे.इसी के आधार पर आने वाले समय में कई विधानसभा सीटों में उम्मीदवारी तय होगी.