भिलाई: एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के भिलाई स्टील प्लांट में एक बीएसपी कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. भट्टी पुलिस जांच कर रही है.
बीएसपी कर्मी की मौत: फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप में 55 साल के मास्टर ऑपरेटर राजेश उईके नाइट शिफ्ट में थे. शुक्रवार सुबह उनका शव नल के पास पड़ा मिला. सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने राजेश उइके को बेहोशी की हालत में देखा. कर्मचारियों ने इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी. जिसके बाद उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना भट्टी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: राजेश कुमार उइके की मौत की खबर बीएसपी प्रबंधन ने उनके परिजनों को दे दी है. मृतक की पत्नी और दो बेटे हैं. परिजन सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचे हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि राजेश बीएसपी में 1993 से नौकरी कर रहे हैं. वो वहां के कर्मठ कर्मचारी थे. उन्हें जवाहर लाल नेहरू समूह पुरस्कार और नेहरू अवार्ड भी मिला है. वो घर से स्वस्थ हालत में गए थे. इस तरह अचानक उनकी मौत कैसे हो गई.