दुर्ग : भिलाई नगर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे.जहां आशीर्वाद लेने के बाद विश्वास यात्रा शुरु की.इसके बाद देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.देवेंद्र यादव की माने तो बीजेपी ने बाजार को जानबूझकर गर्म कर रखा है.कभी टिकट को लेकर तो कभी 25 तारीख को लेकर माहौल बनाया जा रहा है.
भिलाई की जनता है समझदार : विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं बुधवार को भिलाई नगर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के साथ ही देवेंद्र यादव ने विश्वास यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई की जनता बहुत समझदार है. 5 सालों में भिलाई की जनता ने मुझे खूब प्यार दिया है और बहुत कुछ सिखाया भी है.आने वाले दिनों में भी भिलाई की जनता मेरे साथ है. ये पूरा चुनाव जनता लड़ रही है. भिलाई की जनता के सामने बीजेपी को बड़ी चुनौती रहेगी. विश्वास यात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर हम 100% मतदान का फोकस करेंगे. साथ ही साथ किया गया कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे.
'' बीजेपी के साथियों ने अफवाह का बाजार गर्म कर रखा है. कभी टिकट को लेकर कभी 25 तारीख को लेकर. इस तरीके से अपने कार्यकर्ताओं को रोके रखना और जनता को गुमराह करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. कोई भी विषय का जवाब समय होता है. पिछले दिनों बीजेपी के जितने भी अफवाह उड़े हैं, समय के साथ खत्म होते जा रहे हैं. इस बार भारी मतों से जीतकर आएंगे.'' देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रत्याशी
कोल लेवी मामले में देवेंद्र यादव का आया है नाम : आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, रामगोपाल अग्रवाल, आर पी सिंह समेत जेल में निरूद्ध रानू साहू और नितेश चंद्राकर का नाम कोल लेवी वसूली मामले में शामिल हैं. 550 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई दिसंबर 2022 से विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चल रही है. आज आरोपियों की गैरहाजिरी के देखते हुए कोर्ट ने फिर से समंस जारी करते हुए अगली सुनवाई 6 दिसंबर तक बढ़ाई है.