ETV Bharat / state

भिलाई में चोरों ने उड़ाई पुलिस की नींद, लाखों की मशीन लेकर फरार - चोरों ने एक इंजीनियरिंग कंपनी को निशाना बनाया

Bhilai Crime News: भिलाई में चोरों ने एक इंजीनियरिंग कंपनी को निशाना बनाया और लाखों का सामान लेकर फरार हो गये. पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.

Bhilai Crime News
सतगुरु इंजीनियरिंग कंपनी में चोरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 5:43 PM IST

भिलाई: भिलाई में चोरी की घटनाओं को देखकर यही लगता है कि, चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. कभी घर तो कभी किसी कंपनी को चोर निशाना बना रहे हैं.

कहां हुई चोरी: भिलाई तीन थाना इलाके को इस बार चोरों ने चुना. चोरों ने इंजीनियरिंग पार्क के हथखोज स्थित एक कंपनी में रात के वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सतगुरु इंजीनियरिंग कंपनी में चोरी की. ये कंपनी भिलाई थाना तीन इलाके में है. कंपनी प्लॉट नंबर 96 पर स्थित है.

क्या-क्या ले गए चोर: चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़ दिया. उसके बाद दो टन लोहे का स्क्रैप, तीन वेल्डिंग मशीन, एक कोर कटर, एक पग मशीन, टॉर्च सेट, बिजली का केबल और बोर्ड, रेगुलेटर, पाना पेंचिस का बॉक्स लेकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि, जिस वेल्डिंग मशीन को चोर ले गए. उसमें से एक 200 एएमपी और दो 400 एएमपी की वेल्डिंग मशीन थी.

"इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में प्लॉट नंबर 96 पर सतगुरु इंजीनियरिंग के नाम से कंपनी है. यहां पर फेब्रिकेशन का काम चल रहा है. बीती रात 8 बजे तक काम कर सभी कर्मचारी ताला बंद कर चले गए थे. सुबह कंपनी संचालक लॉरेंस देशलहरा जो सेक्टर-4 भिलाई के निवासी हैं. वे कंपनी का ताला खोलकर अंदर गए तो देखे कि, स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था." मनीष शर्मा, भिलाई-3, टीआई

पुलिस की टीम जांच में जुटी: कंपनी के मालिक लॉरेंस देशलहरा की शिकायत पर धारा 380 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है. भिलाई तीन थाना पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है.पुलिस ने जल्द से जल्द इस चोरी की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि, पुलिस की टीम जल्द ही सुराग तलाश लेगी.

इस चोरी की घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं. लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि, गश्त में भी सुधार की जरूरत है.

आर्टिकल 370 पर SC के फैसले का छत्तीसगढ़ में स्वागत, बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का दिया धन्यवाद
विष्णु देव साय सरकार की ताजपोशी से पहले छत्तीसगढ़ में डीजीपी और सीएस को लेकर रेस शुरू
बलरामपुर में धान के जरिए लाखों कमाने की फिराक में बिचौलिये, प्रशासन की कार्रवाई में खुलासा

भिलाई: भिलाई में चोरी की घटनाओं को देखकर यही लगता है कि, चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. कभी घर तो कभी किसी कंपनी को चोर निशाना बना रहे हैं.

कहां हुई चोरी: भिलाई तीन थाना इलाके को इस बार चोरों ने चुना. चोरों ने इंजीनियरिंग पार्क के हथखोज स्थित एक कंपनी में रात के वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सतगुरु इंजीनियरिंग कंपनी में चोरी की. ये कंपनी भिलाई थाना तीन इलाके में है. कंपनी प्लॉट नंबर 96 पर स्थित है.

क्या-क्या ले गए चोर: चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़ दिया. उसके बाद दो टन लोहे का स्क्रैप, तीन वेल्डिंग मशीन, एक कोर कटर, एक पग मशीन, टॉर्च सेट, बिजली का केबल और बोर्ड, रेगुलेटर, पाना पेंचिस का बॉक्स लेकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि, जिस वेल्डिंग मशीन को चोर ले गए. उसमें से एक 200 एएमपी और दो 400 एएमपी की वेल्डिंग मशीन थी.

"इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में प्लॉट नंबर 96 पर सतगुरु इंजीनियरिंग के नाम से कंपनी है. यहां पर फेब्रिकेशन का काम चल रहा है. बीती रात 8 बजे तक काम कर सभी कर्मचारी ताला बंद कर चले गए थे. सुबह कंपनी संचालक लॉरेंस देशलहरा जो सेक्टर-4 भिलाई के निवासी हैं. वे कंपनी का ताला खोलकर अंदर गए तो देखे कि, स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था." मनीष शर्मा, भिलाई-3, टीआई

पुलिस की टीम जांच में जुटी: कंपनी के मालिक लॉरेंस देशलहरा की शिकायत पर धारा 380 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है. भिलाई तीन थाना पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है.पुलिस ने जल्द से जल्द इस चोरी की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि, पुलिस की टीम जल्द ही सुराग तलाश लेगी.

इस चोरी की घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं. लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि, गश्त में भी सुधार की जरूरत है.

आर्टिकल 370 पर SC के फैसले का छत्तीसगढ़ में स्वागत, बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का दिया धन्यवाद
विष्णु देव साय सरकार की ताजपोशी से पहले छत्तीसगढ़ में डीजीपी और सीएस को लेकर रेस शुरू
बलरामपुर में धान के जरिए लाखों कमाने की फिराक में बिचौलिये, प्रशासन की कार्रवाई में खुलासा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.