भिलाई: भिलाई में चोरी की घटनाओं को देखकर यही लगता है कि, चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. कभी घर तो कभी किसी कंपनी को चोर निशाना बना रहे हैं.
कहां हुई चोरी: भिलाई तीन थाना इलाके को इस बार चोरों ने चुना. चोरों ने इंजीनियरिंग पार्क के हथखोज स्थित एक कंपनी में रात के वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सतगुरु इंजीनियरिंग कंपनी में चोरी की. ये कंपनी भिलाई थाना तीन इलाके में है. कंपनी प्लॉट नंबर 96 पर स्थित है.
क्या-क्या ले गए चोर: चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़ दिया. उसके बाद दो टन लोहे का स्क्रैप, तीन वेल्डिंग मशीन, एक कोर कटर, एक पग मशीन, टॉर्च सेट, बिजली का केबल और बोर्ड, रेगुलेटर, पाना पेंचिस का बॉक्स लेकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि, जिस वेल्डिंग मशीन को चोर ले गए. उसमें से एक 200 एएमपी और दो 400 एएमपी की वेल्डिंग मशीन थी.
"इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में प्लॉट नंबर 96 पर सतगुरु इंजीनियरिंग के नाम से कंपनी है. यहां पर फेब्रिकेशन का काम चल रहा है. बीती रात 8 बजे तक काम कर सभी कर्मचारी ताला बंद कर चले गए थे. सुबह कंपनी संचालक लॉरेंस देशलहरा जो सेक्टर-4 भिलाई के निवासी हैं. वे कंपनी का ताला खोलकर अंदर गए तो देखे कि, स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था." मनीष शर्मा, भिलाई-3, टीआई
पुलिस की टीम जांच में जुटी: कंपनी के मालिक लॉरेंस देशलहरा की शिकायत पर धारा 380 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है. भिलाई तीन थाना पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है.पुलिस ने जल्द से जल्द इस चोरी की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि, पुलिस की टीम जल्द ही सुराग तलाश लेगी.
इस चोरी की घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं. लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि, गश्त में भी सुधार की जरूरत है.