भिलाई : बीएसपी की छोड़ी हुई नौकरी वापस पाने के चक्कर में एक शख्स के साथ लाखों रुपए की ठगी हो गई. ठग ने पीड़ित को बीएसपी की नौकरी वापस दिलाने का भरोसा दिलाया.नौकरी वापस पाने की चाह में पीड़ित ने ठग की बातों पर यकीन करके उसे लाखों रुपए दे दिए. लेकिन जब पीड़ित ने ठग से नौकरी लगाने की बात की तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.इसके बाद मामला थाने पहुंचा.
कहां का है मामला : ठगी का ये पूरा मामला भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र का है. जहां आशीष नगर रिसाली निवासी स्वराज मलिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. स्वराज बीएसपी में सीनियर मैनेजर के पद पर था. लेकिन स्वराज का सपना कुछ और करना था. स्वराज को उम्मीद थी कि वो इस नौकरी से भी अच्छी नौकरी कर सकता है.लिहाजा मन बनाकर उसने 31 जुलाई साल 2022 को बीएसपी में त्यागपत्र देकर नौकरी छोड़ दी और बेंगलुरु चला गया.
दूसरी नौकरी नहीं मिलने पर दोबारा नौकरी पाने की कोशिश : स्वराज ने बीएसपी की नौकरी छोड़ने के बाद बेंगलुरु का रुख किया.लेकिन बेंगलुरु में जिस कंपनी ने स्वराज ने नौकरी के लिए अप्लाई किया था वहां पहले से ही आर्थिक संकट मंडरा रहा था. क्योंकि विदेशी कंपनी रूस-यूक्रेन वॉर के कारण छंटनी कर रही थी. लिहाजा नई रिक्रूटमेंट में रोक लगी थी. इसलिए स्वराज कुछ समय बाद वापस भिलाई लौट आया. इस दौरान स्वराज ने अपनी छोड़ी हुई नौकरी को वापस ज्वाइन करने की कोशिश शुरू की.
दोस्त की सलाह पर ठग से हो गई मुलाकात: स्वराज ने नौकरी वापस पाने की चर्चा अपने दोस्त से की. दोस्त ने उसे बताया कि बिहार के नालंदा में रहने वाला एक शख्स उसकी मदद कर सकता है.क्योंकि केंद्रीय इस्पात मंत्री से उसकी पहचान है. संतू ने स्वराज की आरोपी अजय चौहान से फोन पर बात करवाई. अजय चौहान ने दिल्ली जाने के खर्चे और मंत्री को पैसे देने के नाम पर स्वराज से पैसे लेने शुरु किए. इसके लिए आरोपी अजय ने अपनी पत्नी अंतिमा चौहान के अकाउंट का सहारा लिया. पैसे लेने के बाद आरोपी ने सेल और बीएसपी दफ्तर में आवेदन करने को कहा.
नौकरी मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी : इसके बाद भी जब पीड़ित की नौकरी वापस नहीं मिली तो उसने अजय चौहान से अपने पैसे वापस मांगे.लेकिन कुछ दिन घुमाने के बाद अजय चौहान का असली चेहरा सामने आ गया.उसने स्वराज को जान से मारने की धमकी दी.जिसके बाद स्वराज ने आरोपी दंपति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की.
बिहार के एक दंपती ने रिसाली निवासी एक युवक से 25 लाख 32 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित युवक ने बेहतर नौकरी की उम्मीद में बीएसपी की सीनियर मैनेजर की नौकरी छोड़ दी थी. आरोपितों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री को अपना परिचित बताकर उससे ठगी की. घटना की शिकायत पर नेवई पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी कर जांच शुरू की है. -ममता अली शर्मा, थाना प्रभारी नेवई
आशीष नगर रिसाली निवासी स्वराज मल्लिक की शिकायत पर ग्राम बेलदरिया मोहम्मदपुर टोला थाना अस्थवान जिला नालंदा बिहार निवासी आरोपित अजय चौहान और उसकी पत्नी अंतिमा सिंह चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.लेकिन अब देखना ये है कि कितने दिनों में आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचते हैं और पीड़ित को इंसाफ मिलता है.