ETV Bharat / state

Bhilai News: लूट का सोना गिरवी रखकर महादेव एप पर लगाता था सट्टा - आम्रपाली वनांचल सिटी

भिलाई में सिरदर्द बने चेन स्नेचिंग के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. पेशे से एमआर आरोपी लूट के सोने को गिरवी रख महादेव एप की आईडी में रुपए लगाकर सट्टा खेलता था. आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है.Chain snatching accused

chain snatcher in police custody
पुलिस की गिरफ्त में चेन स्नेचर
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 2:24 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में चेन स्नेचर

दुर्ग: भिलाई शहर में अलग-अलग जगह पर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जीत सिंह उर्फ जीतू मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (एमआर) है और अकेले ही बाइक से घटना को अंजाम देता था. शुक्रवार को इसी तरह की घटना को अंजाम देना उसे महंगा पड़ गया. स्कूटी सवार युवती के शोर मचाने पर पुलिस ने पीछा करके आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है.

प्राइवेट बैंक में गिरवी रखता था चोरी का सोना: पुलिस ने बताया कि "आरोपी महाराणा प्रताप चौक के पास से लूटी गई चेन को मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस भिलाई में और आकाशगंगा भिलाई से लूटी हुई चेन को मुथूट फाइनेंस कंपनी मालवीय नगर दुर्ग में गिरवी रखा था. पुलिस ने उक्त चेन को बरामद कर लिया है. घटना में यूज बाइक को भी जब्त किय गया है. आरोपी महादेव एप के कई ग्रुप से जुड़ा हुआ था. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है."

नेहरू नगर की कृति ने दर्ज कराई थी शिकायत: सुपेला थाने में पहुंचकर नेहरू नगर भिलाई की कृति चंदाकर ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि "वह अपनी स्कूटी पर मां को पीछे बैठा कर नेहरू नगर से स्मृति नगर की ओर 19 जनवरी को जा रही थी. फलकनुमा मस्जिद तालाब कोहका के पास एक बाइक पर सवार आरोपी आया और उसकी मां के गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगा. हड़बड़ाहट में उसने शोर मचाया." आसपास के लोगों और पुलिस टीम ने भाग रहे आरोपी जीत सिंह उर्फ जीतू निवासी तितुरडीह, कैलाश नगर थाना मोहन नगर का पीछा कर गुरुद्वारा रोड पर पकड़ लिया.

Balrampur News: तातापानी मेले में चेन स्नेचिंग करने वाला गिरोह पकड़ाया

17 जनवरी को भी लूटी थी चेन: भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेजा ने बताया कि "आरोपी पेशे से एमआर है. चेन स्नेचिंग के लिए बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देता था. ओरिजनल नंबर प्लेट बाइक की डिक्की से बरामद हुई है. 17 जनवरी को भी आरोपी ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था. आम्रपाली वनांचल सिटी बोरसी निवासी श्याम बाबू अग्रवाल बीएसपी कर्मी हैं. 17 की सुबह 11 बजे वह अपनी पत्नी अलका अग्रवाल को स्कूटी सीजी 07 बीवी 3674 पर बैठाकर गैरेज रोड होते हुए बोरसी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान आरोपी पीले रंग का हेलमेट और काले रंग का जैकेट पहनकर इनकी स्कूटी तक पहुंचा. पीछे बैठी सरला अग्रवाल के गले से दो तोले वजन की चेन को लूट कर फरार हो गया था."

पुलिस की गिरफ्त में चेन स्नेचर

दुर्ग: भिलाई शहर में अलग-अलग जगह पर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जीत सिंह उर्फ जीतू मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (एमआर) है और अकेले ही बाइक से घटना को अंजाम देता था. शुक्रवार को इसी तरह की घटना को अंजाम देना उसे महंगा पड़ गया. स्कूटी सवार युवती के शोर मचाने पर पुलिस ने पीछा करके आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है.

प्राइवेट बैंक में गिरवी रखता था चोरी का सोना: पुलिस ने बताया कि "आरोपी महाराणा प्रताप चौक के पास से लूटी गई चेन को मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस भिलाई में और आकाशगंगा भिलाई से लूटी हुई चेन को मुथूट फाइनेंस कंपनी मालवीय नगर दुर्ग में गिरवी रखा था. पुलिस ने उक्त चेन को बरामद कर लिया है. घटना में यूज बाइक को भी जब्त किय गया है. आरोपी महादेव एप के कई ग्रुप से जुड़ा हुआ था. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है."

नेहरू नगर की कृति ने दर्ज कराई थी शिकायत: सुपेला थाने में पहुंचकर नेहरू नगर भिलाई की कृति चंदाकर ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि "वह अपनी स्कूटी पर मां को पीछे बैठा कर नेहरू नगर से स्मृति नगर की ओर 19 जनवरी को जा रही थी. फलकनुमा मस्जिद तालाब कोहका के पास एक बाइक पर सवार आरोपी आया और उसकी मां के गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगा. हड़बड़ाहट में उसने शोर मचाया." आसपास के लोगों और पुलिस टीम ने भाग रहे आरोपी जीत सिंह उर्फ जीतू निवासी तितुरडीह, कैलाश नगर थाना मोहन नगर का पीछा कर गुरुद्वारा रोड पर पकड़ लिया.

Balrampur News: तातापानी मेले में चेन स्नेचिंग करने वाला गिरोह पकड़ाया

17 जनवरी को भी लूटी थी चेन: भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेजा ने बताया कि "आरोपी पेशे से एमआर है. चेन स्नेचिंग के लिए बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देता था. ओरिजनल नंबर प्लेट बाइक की डिक्की से बरामद हुई है. 17 जनवरी को भी आरोपी ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था. आम्रपाली वनांचल सिटी बोरसी निवासी श्याम बाबू अग्रवाल बीएसपी कर्मी हैं. 17 की सुबह 11 बजे वह अपनी पत्नी अलका अग्रवाल को स्कूटी सीजी 07 बीवी 3674 पर बैठाकर गैरेज रोड होते हुए बोरसी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान आरोपी पीले रंग का हेलमेट और काले रंग का जैकेट पहनकर इनकी स्कूटी तक पहुंचा. पीछे बैठी सरला अग्रवाल के गले से दो तोले वजन की चेन को लूट कर फरार हो गया था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.