ETV Bharat / state

Bhilai Accident News: जामुल में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया जाम - compensation after road accident in Bhilai

Bhilai Accident News भिलाई में डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया है. मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है.

Bhilai Accident News
भिलाई में रोड एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 4:11 PM IST

भिलाई में हादसे के बाद हंगामा

दुर्ग\भिलाई: जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोगदा पुलिया के आगे दुर्गा मंदिर के पास डंपर ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में स्कूटी सवारी युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना सुबह 9:30 बजे की है. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद जाम: स्कूटी में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है. लोग पुलिस को घटना स्थल से शव उठाने नहीं दे रहे हैं. लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा व सरकारी नौकरी दिया जाये. सूचना मिलते ही छावनी परिक्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार बंछोर, जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक याकूब मेनन, पुरानी भिलाई थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. चक्काजाम करने वाले लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

भिलाई में बवाल
भिलाई में बवाल
Gariaband Road Accident: गरियाबंद में दो बसों की भिड़ंत, 19 घायल, 4 गंभीर
Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने की मुआवजे की घोषणा
Gariaband Road Accident: गरियाबंद में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ का हंगामा, गांव में तनाव

मेरा एक ही बेटा था. मेरी परवरिश यहीं करता था. घर यहीं चलाता था. नौकरी चाहिए. 50 लाख रुपये कैश चाहिए- मृतक युवक का पिता

हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बातचीत कर समझाने की कोशिश की जा रही है. -आशीष बंछोर, छावनी सीएसपी

इन दिनों सड़क हादसे कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं. यातायात विभाग की तरफ से चार पहिया वाहनों, दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों को सड़क में गाड़ी चलाने या रोड क्रॉस करने को लेकर बीच बीच बीच में जागरूक किया जाता है. बावजूद इसके लापरवाही या फिर गंतव्य पर पहुंचने की जल्दबाजी के कारण सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है.

भिलाई में हादसे के बाद हंगामा

दुर्ग\भिलाई: जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोगदा पुलिया के आगे दुर्गा मंदिर के पास डंपर ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में स्कूटी सवारी युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना सुबह 9:30 बजे की है. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद जाम: स्कूटी में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है. लोग पुलिस को घटना स्थल से शव उठाने नहीं दे रहे हैं. लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा व सरकारी नौकरी दिया जाये. सूचना मिलते ही छावनी परिक्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार बंछोर, जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक याकूब मेनन, पुरानी भिलाई थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. चक्काजाम करने वाले लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

भिलाई में बवाल
भिलाई में बवाल
Gariaband Road Accident: गरियाबंद में दो बसों की भिड़ंत, 19 घायल, 4 गंभीर
Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने की मुआवजे की घोषणा
Gariaband Road Accident: गरियाबंद में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ का हंगामा, गांव में तनाव

मेरा एक ही बेटा था. मेरी परवरिश यहीं करता था. घर यहीं चलाता था. नौकरी चाहिए. 50 लाख रुपये कैश चाहिए- मृतक युवक का पिता

हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बातचीत कर समझाने की कोशिश की जा रही है. -आशीष बंछोर, छावनी सीएसपी

इन दिनों सड़क हादसे कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं. यातायात विभाग की तरफ से चार पहिया वाहनों, दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों को सड़क में गाड़ी चलाने या रोड क्रॉस करने को लेकर बीच बीच बीच में जागरूक किया जाता है. बावजूद इसके लापरवाही या फिर गंतव्य पर पहुंचने की जल्दबाजी के कारण सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है.

Last Updated : Sep 18, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.