भिलाई: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री बहुत जल्द ही भिलाई में हनुमान कथा सुनाने पहुंचने वाले हैं. जिसको लेकर आयोजक तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि अभी तक धीरेंद्र शास्त्री के कथा सुनाने की तारीखों का पुख्ता तौर पर एलान नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री 22 सितंबर से 27 सितंबर तक भिलाई में हनुमंत कथा सुनाएंगे. हनुमान कथा के साथ धीरेंद्र शास्त्री अपना दिव्य दरबार भी लगाएंगे.
सितंबर में भिलाई आ सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री: यह आयोजन बोलबम समिति की तरफ से आयोजित कराया जा रहा है. हालांकि अभी कथास्थल और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भिलाई आने का तारीख तय नहीं हुई है. किन आयोजक समिति ने बताया है कि 22 से 27 सितंबर तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री भिलाई आ सकते हैं.
बोलबम समिति के अध्यक्ष व आयोजक दया सिंह ने बताया कि यह हनुमान कथा विशाल होगी और हनुमान कथा के साथ-साथ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार भी लगेगा. तारीख अभी तय नहीं हुई है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भिलाई में सुबह से दोपहर तक दरबार लगाएंगे. दोपहर से शाम तक हनुमंत कथा सुनाएंगे.
साल में छत्तीसगढ़ का दूसरी बार दौरा: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री छत्तीसगढ़ दूसरी बार आ रहे हैं. इससे पहले शास्त्री ने रायपुर के गुढ़ियारी में दरबार लगाया था. अब अपना दरबार लगाने मिनी इंडिया के नाम से जाने वाले भिलाई में लगाने वाले हैं.