दुर्ग : केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में भिलाई पहुंचे. जहां वे सेक्टर 6 में शरणार्थी बंधु, बंगाली और अन्य समाज के लोगों से मिले. सुप्रियो ने बीजेपी सांसद विजय बघेल और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ भिलाई सेक्टर से हाउसिंग बोर्ड गुरूद्वारा तक तिरंगा रैली निकालकर लोगों से CAA का समर्थन करने की अपील की.
रैली के बाद बाबुल सुप्रियो ने हाउसिंग बोर्ड के कालीबाड़ी में CAA के समर्थन में एक बड़ी सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही अपने अंदाज में गाना गाकर सभा को समाप्त किया.
कांग्रेस पार्टी पर कसा तंज
सुप्रियो ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि, 'विपक्ष झूठ फैला कर देश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है'. वहीं उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा.
JNU हिंसा मामले में बोले बाबुल
बाबुल सुप्रियो ने JNU में हुई हिंसात्मक घटना को लेकर ABVP के पक्ष में कहा कि, 'दहशत का माहौल फैलाने, प्रोफेसर को अभद्र भाषा में जवाब देने वाले, जिन्होंने डेटा रूम को हैक किया. दूसरे संगठन के लोगों को प्रवेश नहीं देने वाले, गुंडागर्दी करने वाले, इन सब घटनाओं के पीछे ABVP को जिम्मेदार बता रहे जो कि सही नहीं है'.
उन्होंने कहा कि, 'जेएनयू हिंसा मामले में जिन 3 लड़कियों का नाम आया है. वो तीनो बंगाली हैं. मैं खुद बंगाली होने के नाते इस पर शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं'.
दीपिका पादुकोण के बहुत बड़े प्रशंसक
CAA के समर्थन में भिलाई पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि, वो दीपिका पादुकोण के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने अपनी छोटी बेटी का नाम भी दीपिका की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के कैरेक्टर नेम नैना पर रखा है और इसके लिए उन्होंने दीपिका से बात भी की थी.
'दीपिका का जेएनयू में एक पक्ष से मिलना गलत'
दीपिका के जेएनयू जाने के बारे में उन्होंने कहा कि, 'जिनका नाम आरोपियों के रूप में आ रहा है, जैसे आईशी घोष उनको मिलना वहीं दूसरे संगठन को नहीं मिलना ये बात खटकने वाली है. वो फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां गईं थी पर सिर्फ एक पक्ष से मिलकर आईं वो गलत है. वहीं जिन्होंने उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किसी भी प्लेटफार्म पर किया है, तो ऐसे लोगों का मैं समर्थन नहीं करता'.