ETV Bharat / state

बेकाबू कोरोना: सीएसपी कार्यालय में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक की मौत - Assistant Sub Inspector dies from Corona

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है. गुरुवार को कोरोना ने एक ASI की जान ले ली है. 30 मार्च को पॉजिटिव आने के बाद ASI प्रकाश दास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 1 अप्रैल को उनकी मौत हो गई.

asi dies from Corona
asi dies from Corona
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 8:45 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना पहले और ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है. इस साल कोरोना बीते साल से भी ज्यादा कहर बरपा रहा है. छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला कोरोना से रायपुर के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. यहां कोरोना संक्रमण केस में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. मौत के आंकड़े भी यहां लगातार बढ़ रहे हैं.

बढ़ते कोरोना की वजह पता करने रायपुर पहुंची केंद्र सरकार की टीम

अभी गुरुवार को कोरोना से एक ASI प्रकाश दास की मौत हो गई है. ASI की मौत के बाद उनके संपर्क में आये साथी पुलिसकर्मी दहशत में हैं. सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश दास दुर्ग सीएसपी कार्यालय में रीडर के पद पर पदस्थ थे. कुछ दिन पहले ही उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई.

अबतक 7 मरीजों की मौत

एएसआई (रीडर) प्रकाश दास का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 30 मार्च को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि प्रकाश दास को वैक्सीन लगाया गया था, बावजूद इसके वो संक्रमित पाये गए थे. दुर्ग जिले में मार्च महीने में कोरोना ने अपना विकराल रूप ले लिया है. 31 मार्च को अबतक का सबसे अधिक 1190 मरीज मिले हैं. जिले में अबतक सात मरीजों की मौत हो चुकी है.

जशपुर: कोरोना से एक महीने में 4 की मौत, 72 घंटे में मिले 107 नए मरीज

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना पहले और ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है. इस साल कोरोना बीते साल से भी ज्यादा कहर बरपा रहा है. छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला कोरोना से रायपुर के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. यहां कोरोना संक्रमण केस में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. मौत के आंकड़े भी यहां लगातार बढ़ रहे हैं.

बढ़ते कोरोना की वजह पता करने रायपुर पहुंची केंद्र सरकार की टीम

अभी गुरुवार को कोरोना से एक ASI प्रकाश दास की मौत हो गई है. ASI की मौत के बाद उनके संपर्क में आये साथी पुलिसकर्मी दहशत में हैं. सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश दास दुर्ग सीएसपी कार्यालय में रीडर के पद पर पदस्थ थे. कुछ दिन पहले ही उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई.

अबतक 7 मरीजों की मौत

एएसआई (रीडर) प्रकाश दास का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 30 मार्च को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि प्रकाश दास को वैक्सीन लगाया गया था, बावजूद इसके वो संक्रमित पाये गए थे. दुर्ग जिले में मार्च महीने में कोरोना ने अपना विकराल रूप ले लिया है. 31 मार्च को अबतक का सबसे अधिक 1190 मरीज मिले हैं. जिले में अबतक सात मरीजों की मौत हो चुकी है.

जशपुर: कोरोना से एक महीने में 4 की मौत, 72 घंटे में मिले 107 नए मरीज

Last Updated : Apr 1, 2021, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.