ETV Bharat / state

दुर्ग में अरुणाचल प्रदेश की शराब जब्त, चकमा देकर फिर फरार हुआ तस्कर

भिलाई शहर में एक निर्माणाधीन मकान से पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से लाई गई शराब को जब्त किया है. इस शराब की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है. शराब तस्करी का मुख्य सरगना मौके से फरा हो गया. पुलिस सरगना की तलाश कर रही है.

confiscated illegal liquor
1 लाख की शराब जब्त
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:35 PM IST

दुर्ग: लॉकडाउन में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम नहीं लग रहा है. इसी कड़ी में भिलाई के छावनी पुलिस ने नेहरू चौक स्थित एक निर्माणाधीन मकान में दबिश देकर 10 पेटी अवैध शराब और दो पहिया वाहन को जब्त किया है. आरोपियों को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई थी. जिसके बाद शराब तस्कर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की 1 लाख कीमत की अवैध शराब और स्कूटी को जब्त किया है.

दूसरे राज्यों से लाई जा रही शराब

जिले में अवैध शराब दूसरे राज्यों से लाकर यहां खपाई जा रही है. सोमवार को छावनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. शराब तस्करों को पुलिस के आने का पता लगते ही वे मौके से फरार हो गए. छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक घर पर बड़ी मात्रा में शराब रखी है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मकान पर छापेमार कार्रवाई की. जहां से 900 लीटर शराब जब्त किया गया है.

कोरिया में अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

शराब तस्करी का सरगना विशाल त्यागी फरार

17 अप्रैल को जामुल पुलिस ने दो गाड़ियों से 28 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन अवैध शराब की तस्करी करने वाला मुख्य सरगना विशाल त्यागी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

बलौदाबाजार में अवैध शराब के ठिकाने को आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त

बॉर्डर सील होने के बावजूद जारी है शराब की तस्करी

अब देखना यह है कि दोनों मामलों में अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है. वहीं दूसरी ओर जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया है. बावजूद इसके शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध शराब परिवहन कर रहे हैं. जबकि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है.

दुर्ग: लॉकडाउन में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम नहीं लग रहा है. इसी कड़ी में भिलाई के छावनी पुलिस ने नेहरू चौक स्थित एक निर्माणाधीन मकान में दबिश देकर 10 पेटी अवैध शराब और दो पहिया वाहन को जब्त किया है. आरोपियों को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई थी. जिसके बाद शराब तस्कर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की 1 लाख कीमत की अवैध शराब और स्कूटी को जब्त किया है.

दूसरे राज्यों से लाई जा रही शराब

जिले में अवैध शराब दूसरे राज्यों से लाकर यहां खपाई जा रही है. सोमवार को छावनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. शराब तस्करों को पुलिस के आने का पता लगते ही वे मौके से फरार हो गए. छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक घर पर बड़ी मात्रा में शराब रखी है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मकान पर छापेमार कार्रवाई की. जहां से 900 लीटर शराब जब्त किया गया है.

कोरिया में अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

शराब तस्करी का सरगना विशाल त्यागी फरार

17 अप्रैल को जामुल पुलिस ने दो गाड़ियों से 28 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन अवैध शराब की तस्करी करने वाला मुख्य सरगना विशाल त्यागी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

बलौदाबाजार में अवैध शराब के ठिकाने को आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त

बॉर्डर सील होने के बावजूद जारी है शराब की तस्करी

अब देखना यह है कि दोनों मामलों में अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है. वहीं दूसरी ओर जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया है. बावजूद इसके शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध शराब परिवहन कर रहे हैं. जबकि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.