ETV Bharat / state

दुर्ग में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को किया गया सील - दुर्ग में कोरोना केस

दुर्ग में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब दुर्ग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है.

area sealed after Corona positive found
इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 9:02 AM IST

दुर्ग: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दुर्ग में रविवार को कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक रिसाली नगर निगम क्षेत्र के मोहारी मोहल्ला में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिन्हें जुनवानी के शंकराचार्य कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरे पॉजिटिव मरीज का इलाज एम्स में जारी है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज

भिलाई में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब दुर्ग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है. वहीं जिले में अब तक 5000 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में पॉजिटिव पाए गए 13 मरीजों में से 10 लोगों को ठीक किया जा चुका है. जबकि तीन लोगों का इलाज अभी जारी है.

एम्स के कैंसर वार्ड में थे भर्ती

बताया जा रहा है कि बिहार से अपने समधी से मिलने आए एक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग का कैंसर का इलाज पहले से ही एम्स में चल रहा था, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग ने उन्हें एम्स के कोविड विभाग में शिफ्ट कर दिया है. वहीं भिलाई के नेहरू नगर क्षेत्र में महाराष्ट्र के पुणे से आई एक 26 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

एरिया को सैनिटाइज करने का काम शुरू

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एरिया को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम क्षेत्र के सभी घरों में जाकर सर्वे कर रही है. इससे पहले भिलाई के कैंप 2 बैकुंठ धाम में भी मुंबई से आए एक 59 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

area sealed after Corona positive found
घर-घर जाकर किया जा रहा सर्वे

पढ़ें: रायपुर: चंगोराभाठा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील हुआ इलाका

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मोहारी मोहल्ला को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही स्टेशन मरोदा के रेलवे ब्रिज के नीचे भी लोहे का बेरिकेट्स लगा दिया गया है. इसके साथ ही वहां पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. ताकि कोई भी लोग इलाके में प्रवेश न कर सके. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. वहीं एहतियात के तौर पर सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्था की जा रही है.

दुर्ग: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दुर्ग में रविवार को कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक रिसाली नगर निगम क्षेत्र के मोहारी मोहल्ला में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिन्हें जुनवानी के शंकराचार्य कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरे पॉजिटिव मरीज का इलाज एम्स में जारी है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज

भिलाई में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब दुर्ग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है. वहीं जिले में अब तक 5000 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में पॉजिटिव पाए गए 13 मरीजों में से 10 लोगों को ठीक किया जा चुका है. जबकि तीन लोगों का इलाज अभी जारी है.

एम्स के कैंसर वार्ड में थे भर्ती

बताया जा रहा है कि बिहार से अपने समधी से मिलने आए एक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग का कैंसर का इलाज पहले से ही एम्स में चल रहा था, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग ने उन्हें एम्स के कोविड विभाग में शिफ्ट कर दिया है. वहीं भिलाई के नेहरू नगर क्षेत्र में महाराष्ट्र के पुणे से आई एक 26 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

एरिया को सैनिटाइज करने का काम शुरू

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एरिया को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम क्षेत्र के सभी घरों में जाकर सर्वे कर रही है. इससे पहले भिलाई के कैंप 2 बैकुंठ धाम में भी मुंबई से आए एक 59 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

area sealed after Corona positive found
घर-घर जाकर किया जा रहा सर्वे

पढ़ें: रायपुर: चंगोराभाठा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील हुआ इलाका

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मोहारी मोहल्ला को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही स्टेशन मरोदा के रेलवे ब्रिज के नीचे भी लोहे का बेरिकेट्स लगा दिया गया है. इसके साथ ही वहां पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. ताकि कोई भी लोग इलाके में प्रवेश न कर सके. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. वहीं एहतियात के तौर पर सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.