दुर्ग : 21 दिसम्बर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. जिले के भारती कॉलेज में मतदान दलों को मतदान की सामग्री वितरित की गई, साथ ही पारदर्शी मतदान के तरीके भी बताए गए.
दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों समेत 3 पंचायत और 2 पालिका के लिए मतदान होने हैं. वहीं भिलाई नगर निगम के 2 वार्डों में उपचुनाव होने है, जिसके लिए मतदान कर्मियों को बैलेट पेपर आबंटित कर दिए गए हैं.
दुर्ग नगर निगम पर एक नजर
- कुल वार्ड - 60
- कुल प्रत्याशी - 300
- मतदान केंद्र - 247
- संवेदनशील मतदान केंद्र - 176
- कुल मतदान कर्मचारी - एक हजार 492
इसके साथ ही जिले के मॉडल मतदान केंद्र के साथ हर मतदान केंद्र में दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर का इंतजाम भी किया गया है.