दुर्ग: भाजपा के सभी 60 वार्डों के घोषित पार्षद प्रत्याशियों ने एक साथ चंडी मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही रैली निकालकर नगर का भ्रमण किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे और सभी प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन फॉर्म जमा किया. वहीं इस रैली के जरिए भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन किया.
पढ़े:टिकट वितरण को लेकर हो रहे विरोध पर बोले मंत्री, निष्पक्ष रूप से चुने जा रहे प्रत्याशी
इस रैली में वैसे तो भाजपा का कोई बड़ा चेहरा दिखाई नहीं दिया. लेकिन भिलाई और दुर्ग जिला अध्यक्ष के साथ दुर्ग नगर निगम की महापौर चन्द्रिका चंद्राकर रैली में मौजूद रही.
वहीं जिनका टिकट काट गया है, वे भी इस रैली से नदारद रहे. भले ही भाजपा को बागियों से कोई दिक्कत नहीं होने और रूठे हुए को मना लेने की बात कह रही है, लेकिन उनका रैली में शामिल नहीं होगा आने वाले समय में पार्टी के लिए घातक साबित हो सकता है.