दुर्ग: प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे दुर्ग के पुलगांव स्थित एक निजी होटल में कामधेनु विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पोल्ट्री एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत किए. उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया.
कृषि मंत्री ने विवि में शाहीवाल नस्ल की गाय की पूजा की और उससे कृषि आधारित उद्योग में मिल रहे फायदे के बारे में जानकारी ली. वहीं पोल्ट्री में कड़कनाथ, गॉट फार्मिंग, जैविक खाद्य संबंधित कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली.
पढ़ें- दुर्ग: बैंकों से लोन लेकर करती थी ठगी, करीब 200 महिलाओं को बनाया शिकार
कृषि मंत्री महिला समूहों की बनाए जा रहे विभिन्न सामग्रियों का जायजा लिया, तो डेयरी फॉर्मिंग से जुड़े छात्रों के उद्यमिता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भी सराहना भी की.